बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता से बिकनी राउंड हटाये जाने को लेकर बेहद खुश हैं. ऐश्वर्या ने कहा कि जब उन्होंने 1994 में क्राउन जीता था, तब खुद उनके पास ‘फिट्टेस्ट बीच बॉडी’ नहीं थी. दिसंबर 2014 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजक संगठन की अध्यक्ष जूली मोर्ले ने ये घोषणा की थी कि वर्ष 2015 से इस सौंदर्य प्रतियोगिता में स्विमसूट राउंड को शामिल नहीं किया जाएगा.
अध्यक्ष जूली मोर्ले का कहना है कि इस राउंड से न तो हम महिलाओं को कोई फायदा होता है और न ही किसी और को. हाल ही में ऐश्वर्या राय को सबसे सफल मिसवर्ल्डअवार्ड से सम्मानित किया गया है. उनका कहना है कि लोग यह मानते हैं कि यह बहुत जरूरी राउंड है और यह निर्णायक कारक बनता है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.
ऐश्वर्या ने आगे बताया कि, ‘मैं जब मिस वर्ल्ड बनी थी, तो यकीनन 87 कंटेस्टेंट में मेरा शरीर बिकिनी पहनने के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ नहीं था. मैं इसे दावे के साथ कह सकती हूं. इस पर मुहर लगा सकती हूं. इसके बावजूद मैंने खिताब जीता.’
आपको बता दें कि ऐश्वर्या करीब पांच साल के बाद फिर एकबार संजय गुप्ता की अगली फिल्म ‘जज्बा’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. दर्शक भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं.