कोरोना की पहली लहर के बाद इंडस्ट्री ने अपने पैरों पर खड़ा होना शुरू ही किया था कि दूसरी लहर ने एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग के साथ साथ थिएटर में उनकी रिलीज को रोक दिया. दूसरी लहर थोड़ी थमी थी और चर्चा शुरू हो गयी कि फिल्में थिएटर्स में कबसे रिलीज होंगी. हो भी पाएंगी या इसमें और वक़्त जाएगा. इसी बीच अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम ने 27 जुलाई को थिएटर में रिलीज की घोषणा कर दी. जो इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर बतायी जा रही है.
अगर यह फ़िल्म रिलीज होती हैं तो कोरोना काल के इन डेढ़ सालों में पहली बार होगा जब किसी बड़े स्टार की फ़िल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वैसे इस फ़िल्म की इस तारीख को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. 27 अंक को अगर जोड़े तो ये 9 बनता है और 9 नंबर अक्षय का लकी नंबर है. ये बात किसी से छिपी नहीं है.
अक्षय थिएटर में फिल्मों की रिलीज से पहले अपने लकी फैक्टर्स को अपने साथ लेकर चलना चाहते हैं. गौरतलब है कि अक्षय कुमार के लकी नंबर 9 अंक के फेर की वजह से यह फ़िल्म मंगलवार को रिलीज हो रही है. आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती आयी हैं.
बुधवार और गुरुवार को भी फिल्में बीच बीच में रिलीज होती आयी है लेकिन मंगलवार को बहुत कम फिल्में ही रिलीज हुईं हैं. गौरतलब है कि 9 साल बीत चुके हैं. जब टिकट खिड़की पर मंगलवार को कोई फ़िल्म रिलीज हुई थी ये फ़िल्म शाहरुख खान की जब तक है जान और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार थी लेकिन खास बात ये है कि उस दिन दीवाली थी और दीवाली की वजह से ही फ़िल्म की रिलीज के लिए वो दिन दिन तय हुआ था.
फेस्टिवल्स रिलीज के वक़्त दिन मायने नहीं रखता है. कुलमिलाकर अक्षय कुमार मंगलवार को फ़िल्म रिलीज कर एक नयी शुरुआत कर रहे हैं. फ़िल्म बेलबॉटम में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, आदिल हुसैन और अनिरुद्ध दवे की अहम भूमिका हैं.