संजय दत्त के छुट्टी बढाने संबंधी आवेदन पर कानून का पालन होगा : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मुम्बई: जेल से मिली छुट्टी बढ़ाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त द्वारा दिए गए आवेदन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सरकार आवेदन करने वाले व्यक्ति के बारे में विचार किए बगैर कानून का कड़ाई से पालन करेगी.फडणवीस ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि राज्य सरकार कानून के […]
मुम्बई: जेल से मिली छुट्टी बढ़ाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त द्वारा दिए गए आवेदन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सरकार आवेदन करने वाले व्यक्ति के बारे में विचार किए बगैर कानून का कड़ाई से पालन करेगी.फडणवीस ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि राज्य सरकार कानून के मुताबिक ही काम करेगी. हमें न तो किसी सेलिब्रिटी से चिढ है और न ही मोह. उप महानिरीक्षक (जेल) के पास इन सारी बातों के अधिकार है कि छुट्टी दी जाए या नहीं या उसे बढाया जाए (या नहीं). यदि उपमहानिरीक्षक का फैसला गलत होगा तो सरकार हस्तक्षेप करेगी, अन्यथा हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है.’
गृह विभाग का भी प्रभार अपने पास रखने वाले फडणवीस गुजरात के गांधीनगर में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा,’ मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जब वे कोई निर्णय लें तो संबंधित व्यक्तित्व को मन में न लाए. बस इस कारण से छुट्टी बढाना कि काई सेलिब्रिटी है या किसी की कोई हैसियत है तो यह गलत है. राज्य सुनिश्चित करेगा कि कानून का पालन हो.’
मुम्बई में सिलसिलेवार बम धमाका मामले में दोषी ठहराए गए दत्त कल घर से पुणे की यरवदा जेल के लिए चले थे लेकिन छुट्टी बढाने संबंधी उनके आवेदन पर जेल और पुलिस प्रशासन के बीच शायद संशय के चलते उन्हें लौटना पडा. उन्हें नये साल के मौके पर परिवार के साथ रहने के लिए 24 दिसंबर को 14 दिनों की छुट्टी पर रिहा किया गया था.
55 वर्षीय अभिनेता को एक ए के 56 अवैध रुप से रखने और उसे नष्ट करने को लेकर दोषी ठहराया गया था. दत्त को अक्तूबर, 2013 में स्वास्थ्य के आधार पर 28 दिनों की छुट्टी दी गयी थी. उसके बाद दिसंबर, 2013 में उन्हें बीमार पत्नी मान्यता की देखभाल करने के लिए छुट्टी दी गयी. लेकिन उनके इस कारण की सच्चाई पर तब प्रश्न उठा जब मीडिया की एक तस्वीर में मान्यता एक फिल्मी समारोह में देखी गयीं.