नहीं बढ़ी फरलो की अवधि, संजय दत्त को वापस जाना होगा जेल

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्त के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि अभिनेता की ओर से फरलो की मीयाद बढाने के लिए दायर आवेदन को खारिज कर दिया गया है. संजय दत्त आज समर्पण करेंगे. आवेदन पर फैसले को लेकर पुणे के जेल अधिकारियों और मुंबई पुलिस के बीच समन्वय की कमी है जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 12:16 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्त के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि अभिनेता की ओर से फरलो की मीयाद बढाने के लिए दायर आवेदन को खारिज कर दिया गया है. संजय दत्त आज समर्पण करेंगे. आवेदन पर फैसले को लेकर पुणे के जेल अधिकारियों और मुंबई पुलिस के बीच समन्वय की कमी है जिससे छुट्टी की अवधि खत्म हो जाने के बाद भी दत्त दो दिन से अपने घर पर थे.

वैसे भी संजय दत्‍त के बार-बार जेल से बाहर आने को लेकर सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में उनकी छुट्टी की अवधि बढ़ाए जाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. संजय दत्‍त पिछले महीने 24 दिसंबर को परिवार के साथ नव वर्ष मनाने के लिए फरलो लेकर आये थे. हालांकि दो दिन बाद ही महाराष्‍ट्र सरकार ने उन्‍हें मिल रही लगातार फरलो की जांच के भी आदेश दिये थे.

संजय दत्‍त को इससे पहले अक्तूबर 2013 में मेडिकल और उसी साल दिसंबर में पत्‍नी के बीमार होने के आधार पर 28-28 दिनों के लिए फरलो मिल चुका था. संजय दत्‍त मई 2013 से मई 2014 तक फरलो पर लगभग 100 दिन से ज्‍यादा जेल से बाहर वक्‍त बिता चुके हैं.

आपको बता दें कि संजय दत्‍त एके 56 राइफल अवैध रुप से रखने और इसे नष्ट करने से जुड़े वर्ष 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में दोषी पाये गये थे. अब उनके वकील ने साफ तौर पर कह दिया है कि संजय दत्‍त की छुट्टी के आवेदन को खारिज कर दिया गया है और वे आज समर्पण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version