पाकिस्तान में दिलीप कुमार का पैतृक घर बनेगा संग्रहालय

पेशावर: पाकिस्तान में खैबर पख्तूनखवा प्रांत की सरकार ने आज कहा कि बालीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पैतृक घर की मरम्मत करायी जाएगी और उसे संग्रहालय तथा राष्ट्रीय धरोहर स्थल बनाया जाएगा. म्यूजियम पेशावर के निदेशक बख्त मुहम्मद ने कहा कि पहले चरण में उनके क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत करायी जाएगी.उसके बाद घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 2:17 AM

पेशावर: पाकिस्तान में खैबर पख्तूनखवा प्रांत की सरकार ने आज कहा कि बालीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पैतृक घर की मरम्मत करायी जाएगी और उसे संग्रहालय तथा राष्ट्रीय धरोहर स्थल बनाया जाएगा.

म्यूजियम पेशावर के निदेशक बख्त मुहम्मद ने कहा कि पहले चरण में उनके क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत करायी जाएगी.उसके बाद घर को संरक्षित रख कर उसे संग्रहालय का रुप दिया जाएगा ताकि यह राष्ट्रीय धरोहर बन सके. दोनों देशों में लोकप्रिय दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान का जन्म 1922 में पेशावर में हुआ था.पाकिस्तान में लंबे समय से उनके पैतृक घर की मरम्मत कराए जाने की मांग होती रही है.

Next Article

Exit mobile version