24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल खासा व्‍यस्‍त रहेंगी ऐश्‍वर्या राय…

पूर्व मिस वर्ल्‍ड और बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय लंबे अर्से बाद बॉलीवुड फिल्‍मों में इंट्री करने जा रही हैं. इस साल वे कई फिल्‍मों में नजर आयेंगी. जानेामने निर्देशक संजय गुप्‍ता फिल्‍म ‘जज्‍बा’ बनाने जा रहे हैं. इसी फिल्‍म से ऐश्‍वर्या कमबैक करेंगी. ऐश्‍वर्या इसी हफ्ते से फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं […]

पूर्व मिस वर्ल्‍ड और बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय लंबे अर्से बाद बॉलीवुड फिल्‍मों में इंट्री करने जा रही हैं. इस साल वे कई फिल्‍मों में नजर आयेंगी. जानेामने निर्देशक संजय गुप्‍ता फिल्‍म ‘जज्‍बा’ बनाने जा रहे हैं. इसी फिल्‍म से ऐश्‍वर्या कमबैक करेंगी. ऐश्‍वर्या इसी हफ्ते से फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं खबरें आ रही हैं कि एश्‍वर्या इसके अलावा और 6 फिल्‍में करने के लिए राजी हो गई हैं.

ऐश्‍वर्या, करण जौहर की फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में भी काम करेंगी. इस फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा भी नजर आयेंगी. इसके अलावा बाकी फिल्‍मों का खुलासा खुद निर्माता ही करेंगे. ऐश्‍वर्या बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर खासा खुश है. ऐश्‍वर्या इससे पहले अंतिम बार वर्ष 2010 में फिल्‍म ‘गुजारिश’ में नजर आई थी. फिल्‍म ‘जज्‍बा’ में जॉन अब्राहम कैमियो करते नजर आयेंगे.

वर्ष 2011 में बेटी आराध्‍या के जन्‍म के बाद ऐश्‍वर्या ने सिल्‍वर स्‍क्रीन से दूरी बना ली थी. अब आराध्‍या प्‍ले स्‍कूल जाने लगी है तो ऐश्‍वर्या ने काम में लौटने को मन बना लिया है. वहीं खबरें आ रही है कि संजय गुप्‍ता निर्देशित ‘जज्‍बा’ में उनका रोल बेहद दमदार होगा.

‘जज्बा’ दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘सेवेन डेज’ की रीमेक है. फिल्‍म के बारे में संजय का कहना है कि,’ दक्षिण कोरियाई फिल्मों का कंटेंट बहुत अच्छा होता है. मुझे भी मूल फिल्म बहुत पसंद आई, हमने इसके अधिकार खरीद लिए हैं. ऐश्वर्या को भी फिल्म की कहानी पहली बार में ही पसंद आ गई थी.’ आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब संजय किसी कोरियन फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं. इससे पहले भी उनकी फिल्‍म ‘जिंदा’ कोरियन फिल्म ‘ओल्ड बॉय’ की कॉपी थी. फिल्‍म में जॉन अब्राहम ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें