”खामोशियां” में फिर सुनाई देगा गीत ”आएगा आने वाला…”

मुंबई : लता मंगेशकर की आवाज में गाया गया दिलकश गाना ‘आएगा आने वाला’ जल्द ही भट्ट कैंप की फिल्‍म ‘खामोशियां’ में सुनाई देगा. ‘महल’ फिल्म के इस गाने के अधिकार महेश भट्ट ने अपनी आने वाली इस फिल्म के लिए खरीदा है. ‘खामोशियां’ एक अलौकिक शक्तियों की प्रेम कहानी है जिससे टीवी कलाकार गुरमीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 3:16 PM

मुंबई : लता मंगेशकर की आवाज में गाया गया दिलकश गाना ‘आएगा आने वाला’ जल्द ही भट्ट कैंप की फिल्‍म ‘खामोशियां’ में सुनाई देगा. ‘महल’ फिल्म के इस गाने के अधिकार महेश भट्ट ने अपनी आने वाली इस फिल्म के लिए खरीदा है.

‘खामोशियां’ एक अलौकिक शक्तियों की प्रेम कहानी है जिससे टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी अपना फिल्मी करियर शुरु कर रहे हैं. साथ ही ‘फुकरे’ और ‘बॉबी जासूस’ से चर्चा में आए अली फजल भी अहम भूमिका में हैं.

वर्ष 1949 में अशोक कुमार और मधुबाला पर फिल्माये गए इस रुमानी गाने के बारे में महेश भट्ट ने कहा, ‘आएगा आने वाला…’ गीत फिल्म ‘खामोशियां’ में एक महत्वपूर्ण किरदार अदा करता है. यह एक उम्दा गीत है जिसे हम अपनी फिल्म की रुहानियत को बरकरार रखने के लिए प्रयोग करना चाहते थे.’

‘महल’ को भारत की एक तरह से पहली थ्रिलर फिल्म माना जाता है. ‘खामोशियां’ का निर्देशन करन दारा ने किया है और यह 30 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version