स्पेन के बीच पर साथ देखे गए रणबीर और कैटरीना
अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बीच में कुछ है ऐसा अंदाजा हर कोई लगा रहा था. अब दोनों को स्पेन के समुद्र तट पर साथ देखा गया है. एक पत्रिका में छपी तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. जुलाई के पहले हफ्ते पर दोनों छुट्टियां मनाने स्पेन गए थे. […]
अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बीच में कुछ है ऐसा अंदाजा हर कोई लगा रहा था. अब दोनों को स्पेन के समुद्र तट पर साथ देखा गया है. एक पत्रिका में छपी तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. जुलाई के पहले हफ्ते पर दोनों छुट्टियां मनाने स्पेन गए थे. कैटरीना के 29वें जन्मदिन यानी 16 जुलाई के पहले की ये तस्वीरें हैं.
अजब प्रेम की गजब कहानी औऱ राजनीति जैसी फिल्मों में रणबीर कैटरीना की सफल जोड़ी नजर आ चुकी है. रणबीर और कैटरीना दोनों आज बॉलीवुड के सफल कलाकारों में से हैं. रॉक स्टार और बर्फी के बाद इस साल आई ये जवानी है दीवानी भी सफल रही.