रॉक ऑन 2 मे प्राची देसाई

प्राची देसाई काफी दिनों बाद पुलिसगिरी में नजर आई. फिल्म पिट गई पर प्राची के बाद फिल्मों की कमी नहीं है. सुनने में आया है जिस फिल्म से प्राची ने बॉलीवुड में कदम रखा था, उसी फिल्म के सीक्वल में प्राची दोबारा नजर आएंगी. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्राची ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 1:04 PM

प्राची देसाई काफी दिनों बाद पुलिसगिरी में नजर आई. फिल्म पिट गई पर प्राची के बाद फिल्मों की कमी नहीं है. सुनने में आया है जिस फिल्म से प्राची ने बॉलीवुड में कदम रखा था, उसी फिल्म के सीक्वल में प्राची दोबारा नजर आएंगी. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्राची ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें फिर से ‘रॉकऑन-2’ में काम करने का मौका मिला.

अभी हाल ही में प्राची की फिल्म ‘पुलिसगिरी’ रिलीज हुई थी जिसमें संजय दत्त अभिनेता थे. हालांकि फिल्म कोई खास कमाल तो नहीं कर सकी लेकिन संजय और प्राची की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा. संजय के साथ काम करन के अनुभव के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संजय दत्त बेहद विनम्र और अच्छे इंसान है.

वो कहती हैं कि संजय की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो यूनिट के सभी मेंम्बर्स का पूरा ख्याल रखते हैं. गौरतलब है कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले प्राची देसाई ने ‘कसम से’, ‘कसौटी जिंदगी’ की और ‘झलक दिखला जा-2’ जैसी मशहूर टीवी सीरियलों में अहम भूमिका निभाई थी.

उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉकऑन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने ‘वंस अपॉन ए टाईम’, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘बोल बच्चन’, ‘आई मी और मैं’, और ‘पुलिसगिरी’ जैसी फिल्में की है. उन्हें करियर की दूसरी ही फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम’ के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला था. उन्हें ये अवार्ड बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version