18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मोस्‍ट स्‍टाईलिश” आलिया भट्ट ने उड़ाई दीपिका-कैटरीना की नींद

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में इंट्रीकी. इस फिल्‍म ने उन्‍हें सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया. उनकी झोली में कइ अवार्ड आये. इस साल भी आलिया ने स्‍टार गिल्‍ड अवार्ड में अपना दबदबा बनाये रखा. इस समारोह में उन्‍हें ‘मोस्‍ट स्‍टाईलिश आइकन अवार्ड’ से समानित […]

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में इंट्रीकी. इस फिल्‍म ने उन्‍हें सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया. उनकी झोली में कइ अवार्ड आये. इस साल भी आलिया ने स्‍टार गिल्‍ड अवार्ड में अपना दबदबा बनाये रखा. इस समारोह में उन्‍हें ‘मोस्‍ट स्‍टाईलिश आइकन अवार्ड’ से समानित किया गया. जिस भी अभिनेता के साथ वे फिल्‍म में नजर आयीं दर्शकों ने उन्‍हें खूब सराहा.

आलिया की इस धमाकेदार सफलता को देखकर कैटरीना और दीपिका जैसी बड़ी हसीनाओं की नींद उड़ना स्‍वाभाविक है. बात उनकी एक्टिंग की हो, अवॉर्ड फंक्‍शंस की हो, स्‍टेज परफार्मेंस की हो या फिर फिल्‍मों की हो आलिया की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है. फिल्‍म ‘2 स्‍टेट्स’ के लिए बिग स्‍टार एंटरटेनमेंट अवार्ड में आलिया और अर्जुन कपूर की जोड़ी को ‘जाड़ी ऑफ द ईयर’ चुना गया. इसी फिल्‍म के लिए आलिया को बेस्‍ट रोमांटिक एक्‍टर को अवार्ड भी मिला.

पिछले साल की ही तरह यह साल भी आलिया के लिए सुपरहिट साबित हो सकता है. इस साल वे अभिनेता शाहिद कपूर के साथ फिल्‍म ‘शानदार’ कर रही हैं. फिल्‍म को लेकर आलिया बेहद उत्‍साहित हैं. आलिया का सपना था कि वे शाहिद के साथ काम करें. इसके अलावा वे अभिषेक चौबे की फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में भी नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में वे करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ काम करनेवाली है.

आपको बता दें कि आलिया भट्ट इंटरनेट पर सबसे ज्‍चयादा सर्च की जानेवाली शख्सियत साबित हुई थी. इस मामले में तो आलिया ने आमिर खान और शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया था. वहीं ‘टाइम्‍स सेलेब्‍स मैग्‍जीन’ ने पिछले साल किये सर्वे में अमिताभ और आलिया को देश का सबसे बड़ा सितारा चुना था.

आलिया ने वरुण धवन के साथ फिल्‍म ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ में दूसरी बार काम किया. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पंसद किया. इसके बाद आलिया फिल्‍म ‘हाईवे’ में अपनी उम्र से काफी बड़े अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ नजर आयीं. इस फिल्‍म के लिए भी आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इस साल भी कहीं ऐसा न हो कि आलिया फिर एक बार दीपिका, कैटरीना और प्रियंका जैसी हीराइनों को पछाड़ कर नंबर वन पायदान पर पहुंच जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें