फिल्‍म रिव्‍यू :संपत्ति को पाने के लिए ”क्रेजी” है यह फैमिली

फिल्‍म : क्रेजी कुक्‍कड़ फैमिली मुख्‍य कलाकार : स्‍वानंद किरकिरे, शिल्‍पा शुक्‍ला, कुशाल पंजाबी, अनुष्‍का सेन, जुगनू इशिकी और किरण करमाकर निर्देशक : रितेश मेनन संगीतकार : सिद्दार्थ-सुहास स्‍टार : तीन ‘क्रेजी कुक्कड फैमिली’ (सीसीएफ) से रितेश मेनन ने निर्देशन की शुरुआत की है. कॉमेडी जोनर की इस फिल्म की कहानी में कुछ खास नयापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 4:26 PM

फिल्‍म : क्रेजी कुक्‍कड़ फैमिली

मुख्‍य कलाकार : स्‍वानंद किरकिरे, शिल्‍पा शुक्‍ला, कुशाल पंजाबी, अनुष्‍का सेन, जुगनू इशिकी और किरण करमाकर

निर्देशक : रितेश मेनन

संगीतकार : सिद्दार्थ-सुहास

स्‍टार : तीन

‘क्रेजी कुक्कड फैमिली’ (सीसीएफ) से रितेश मेनन ने निर्देशन की शुरुआत की है. कॉमेडी जोनर की इस फिल्म की कहानी में कुछ खास नयापन भी नहीं है और फिल्म कई सारी भावनाओं का एक मिला जुला स्‍वरूप बन जाती है और सही से कॉमेडी भी नहीं कर पाती.

फिल्म की कहानी में एक बूढा आदमी अचैतन्य (कोमा) में चला जाता है और उसके चार बच्चों में शुरु होती है उसकी संपत्ति के लिए मारामारी. हर किसी किरदार की अपनी समस्याएं हैं और वह अपने हथकंडे अपनाता है इस संपत्ति को हथियाने के लिए. यही हथकंडे फिल्म में हास्य पैदा करते हैं.

फिल्म में गीतकार से अभिनेता बने स्वानंद किरकिरे पहली बार किसी पूरे किरदार (पवन बेरी) में नजर आएंगे और उनकी बहन (अर्चना) का किरदार शिल्पा शुक्ला निभा रही हैं. इसके अलावा फिल्म में दो विदेश से लौटे किरदार भी हैं जो इन्हीं के भाई हैं.कुशल पंजाबी न्यू यॉर्क से लौटकर अपनी अमेरिकी पत्नी

(नोरा फतेही) के साथ और सिद्धार्थ शर्मा न्यूजीलैंड से लौटकर इस संपत्ति के दंगल में शामिल हो जाते हैं. इस भागदौड के बीच बुजुर्ग की वसीयत में एक शर्त भी होती है कि उसकी संपत्ति तभी मिलेगी जब चारों की कानूनी रुप से शादी हो चुकी होगी.

फिल्म किरकिरे के अभिनय पर टिकी हुई है और उन्‍होंने अच्छा अभिनय किया है. शिल्पा शुक्ला ने भी कुछ दृश्यों में प्रभाव छोडा है. फिल्म में कुछ मजेदार दृश्य हैं लेकिन फिल्म उतनी भी मजेदार नहीं.

Next Article

Exit mobile version