ट्विटर मेरा, मेरे बाप का जो चाहे लिखूं: शाहरुख
क्या शाहरुख और सलमान का इफ्तार पार्टी में गले मिलना दिखावा था? क्या अभी-भी शाहरुख और सलमान के बीच नफरत की दीवार बरकरार है? बीती रात मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने सलमान से जुडे. सवालों का इस तरीके से जवाब दिया जैसे लगा कि दोनों गले तो मिले थे, लेकिन उनके दिल […]
क्या शाहरुख और सलमान का इफ्तार पार्टी में गले मिलना दिखावा था? क्या अभी-भी शाहरुख और सलमान के बीच नफरत की दीवार बरकरार है? बीती रात मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने सलमान से जुडे.
सवालों का इस तरीके से जवाब दिया जैसे लगा कि दोनों गले तो मिले थे, लेकिन उनके दिल नहीं मिले. गौरतलब है कि मुंबई में इफ्तार पार्टी में दोनों खानों के इस मिलन को पूरे हिंदुस्तान ने देखा था. एक-दूसरे से नफरत करने वाले बॉलीवुड के दो स्टार ने अचानक एक-दूसरे को गले लगा कर लोगों को चौंका दिया था, लेकिन क्या ये गले लगना सिर्फ एक औपचारिकता थी?
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख ने सलमान के बारे में कोई भी सवाल रास नहीं आया. पत्रकारों ने जब उनसे सलमान से सुलह के बारे में पूछा तो उन्होंने टका-सा जवाब दे दिया कि वो निजी जिंदगी पर बात नहीं करते. शाहरु ख का कहना था कि सलमान से दोस्ती या नफरत के मुद्दे पर कभी कुछ नहीं.