Loading election data...

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, खिलाड़ी पहुंचे मैच आज

रांची : जेएससीए स्टेडियम में शनिवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के दो मैच खेले जायेंगे. पहला मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. इसमें मुंबई हीरोज का सामना केरला स्ट्राइकर्स से होगा. शाम सात बजे से भोजपुरी दबंग की टीम तेलुगु वॉरियर्स से भिड़ेगी. प्रत्येक मैच 20-20 ओवरों का होगा. इधर देर रात पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:15 AM
रांची : जेएससीए स्टेडियम में शनिवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के दो मैच खेले जायेंगे. पहला मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. इसमें मुंबई हीरोज का सामना केरला स्ट्राइकर्स से होगा. शाम सात बजे से भोजपुरी दबंग की टीम तेलुगु वॉरियर्स से भिड़ेगी. प्रत्येक मैच 20-20 ओवरों का होगा. इधर देर रात पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत रांची पहुंचे. श्रीसंत तेलुगु वॉरियर्स के गेंदबाजी के कोच हैं.
हारे या जीते, मस्ती जरूर करेंगे
मुंबई हीरोज के कप्तान बॉबी देओल ने कहा कि हम हारे या जीते, मस्ती जरूर करेंगे. चुटकी लेते हुए कहा कि हम धौनी की तरह खेलना चाहते हैं, लेकिन खिलाड़ी और एक्टर में बहुत अंतर होता है. मैच के लिए क्या रणनीति होगी, इस पर बॉबी ने कुछ भी कहने से इनकार किया. वे शुक्रवार को रेडिशन ब्लू में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. अपनी टीम के बारे में बॉबी ने कहा कि उनकी टीम में कई बल्लेबाज हैं, जो मैच विनर साबित हो सकते हैं और सभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. वह अन्य खेलों का भी प्रमोशन करेंगे. उनके साथ सोहेल खान भी मौजूद थे. दोनों जेएससीए स्टेडियम में होनेवाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में भाग लेने पहली बार रांची आये हैं. लीग में उनकी टीम मुंबई हीरोज का सामना शनिवार को दोपहर 2.30 बजे से केरला स्ट्राइकर्स से होगा.
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सलमान खान के भाई सोहेल खान ने कहा कि रांची में मैच खेलना है, भाई को इसकी जानकारी नहीं थी. वास्तव में हमें भी इस बारे में कोई नॉलेज नहीं था. सलमान खान इस वक्त राजस्थान में फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग में व्यस्त हैं.
ऐसे में उनका रांची आना नामुमकिन है. वास्तव में उन्हें और हमारी पूरी टीम को यह नहीं पता था कि यह मैच दिल्ली से रांची शिफ्ट कर दिया गया है. सोहेल खान ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के शहर का मौसम शानदार है. ऐसा मौसम उन्हें मुंबई में देखने को नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि धौनी शानदार कप्तान होने के साथ-साथ शानदार खिलाड़ी भी हैं. इस लीग के जरिये देश के विभिन्न फिल्म इंडस्ट्री के सितारे एक मंच पर आते हैं, जिससे एक अच्छा संदेश जाता है.
आई कार्ड दिखाओ, मैच देखो
शनिवार को होनेवाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के मैच के लिए आयोजकों की ओर से छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके तहत सीसीएल प्रबंधन ने छात्रों को आई कार्ड दिखाने पर स्टेडियम में बैठ कर मैच देखने की अनुमति दी है. इसके लिए गेट दोपहर 1.30 बजे खुल जायेगा. यह जानकारी सीसीएल के प्रवक्ता रंजन सिन्हा ने दी. त्न हुई धक्का-मुक्की : एयरपोर्ट पर स्वागत करने आये धौनी फैंस क्लब और सेलिब्रिटी के बाउंसरों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इससे अफरा-तफरी मच गयी. भोजपुरी दबंग के सदस्य गेट के पास ही रुक गये. मामला शांत होने पर भोजपुरी टीम के सदस्य एक-एक कर बाहर निकले. सितारों की सुरक्षा के लिए बाउंसरों को रखा गया है.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ता
रांची : सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच 17 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे से जेएससीए स्टेडियम धुर्वा में शुरू होगा. पहला मैच मुंबई हीरोज व केरल स्ट्राइकर व दूसरा मैच शाम सात बजे से भोजपुरी दबंग व तेलेगु वैरियर्स के बीच खेला जायेगा. मैच को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 16 दंडाधिकारियों को स्टेडियम के विभिन्न प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त किया गया है. छह दंडाधिकारियों को कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को ड्यूटी कार्ड दिया जायेगा.
दर्शक ये न लायें : पानी का बोतल, खाली बोतल, पटाखा, ट्रांजिस्टर, कैमरा, झोला, फेंकने लायक सामान, पेन, फल, अंडा, मोबाइल, अखबार, कागजी टोपी.
जहां हम खड़े हैं वहां हम ही हम हैं : अनारा गुप्ता
अनारा गुप्ता
आज हमारी भोजपुरी भाषा तरक्की कर रही है. इसका माध्यम सीसीएल है जिसने एक दूसरे राज्यों की संस्कृति को जानने का मौका दिया. एक दूसरे से जान पहचान बढ़ रही है. यह कहना है सेलिब्रिटी लिग क्रिकेट में भोजपुरी दबंग की ब्रांड अंबेसडर अनारा गुप्ता का. कहती हैं : यहां फुल ऑन मस्ती धमाल होगा. हमारी भोजपुरी किसी से कम नहीं है.
रांची आकर शांति मिलती है. यहां का फोक गीत संतुष्टि का अहसास कराता है. अब तक मैंने भोजपुरी, हिंदी के अलावा अन्य फिल्मों में काम किया है. ज्वाला, हम से बढ़ कर कौन, बगावत, दिल तोरा पागल हो गइल जैसी कई फिल्में कुछ माह के अंतराल थियेटर में नजर आनेवाली हैं. समय मिला तो दशम फॉल और पहाड़ी मंदिर जाना चाहती हूं. भोजपुरी फिल्मों में अतिता पुरानी हो गयी है. क्योंकि हर फिल्मों में इसे दिखाया जाता है. बिहार ही मेरी कर्म भूमि है. जो भी हूं इसी के बदौलत हूं.
भोजपुरी दबंग सब पर भारी
स्वीटी छाबड़ा
थम के बरस ओ जरा थम के बरस.. जैसे हिट गाने के साथ धमाल मचाने वाली स्वीटी छाबड़ा भोजपुरी दबंग की ब्रांड अंबेसडर बन कर रांची आयी हैं. वह कहती हैं कि हमारी भोजपुरी दबंग टीम सब पर भारी है. हमारे सभी क्रिकेटर बेस्ट हैं. सभी प्लेयर का उत्साह बढ़ाने के लिए चेयर करूंगी. मनोज जी तो ऑल राउंडर हैं. भोजपुरी दबंग से पहली बार जुड़ रही हूं. हमारी टीम ही विजयी होगी.
वह कहती हैं : मेरा घर मध्य प्रदेश में है. जब मैं 11वीं की पढ़ाई कर रही थी, तो पिता जी से बिना पूछे थम के बरस वीडियो एलबम करने गयी. पिता जी आज भी मेरे फिल्मी कैरियर से नाराज हैं. वह चाहते हैं कि मैं काम करूं. मुङो बिजनेस में लाना चाहते थे. फिल्म से तीन साल का गैप लेकर पिता के साथ काम की, लेकिन मन फिल्मों में ही था. आने वाली फिल्म छोरा गंगा किनारे वाला है. रांची फैशनेबल हो गया है. हम खूब मेहनत करेंगे. भोजपुरी फिल्म को प्रोड्यूसर बन कर ऐसी फिल्म बनाना चाहती हूं, जिससे भोजपुरी में अलिता दूर हो सके.
यहां का वातावरण अच्छा
विक्रांत
सेलिब्रिटी लीग खत्म होते ही आने वाले सीजन का इंतजार होने लगता है. हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. हमारी टीम ही बेस्ट है. टी 20 में रणनीति की कोई जरूरत नहीं होती है. 20 ओवर में प्लान सक्सेस नहीं होता है. यह सोच है भोजपुरी दबंग के क्रिकेटर विक्रांत का. वह कहते हैं कि धौनी के शहर की बात ही कुछ और है. यहां का वातावरण सुकून का एहसास कराता है.
यह बड़ा टूर्नामेंट है. भोजपुरी दबंग फेमस टीम है. यूपी में रहने के कारण मेरा भोजपुरी से संबंध अलग रहा है. सपना था कि मैं अभिनेता बनूं. इसके लिए मुबंई भी गया. फिल्में वही होती हैं, सिर्फ भाषा बदल जाती है. मेरे पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन हैं. पहले सीरियल आदि में काम करने वालों के पास कोई स्कोप नहीं हुआ करता था अब इसके काफी विकल्प हैं. अब कोई दायरा नहीं है. पहली फिल्म दुल्हनियां नाच नचाये थी. उनकी आने वाली फिल्म सईंया तूफानी, प्रेम लीला व खून का बदला खून है.
रांची में मिलता है सुकून
आदित्य ओझा
भोजपुरी दबंग के क्रिकेटर आदित्य ओझा ने बातचीत में कहा कि रांची आकर काफी अच्छा लग रहा है. रांची का बेस्ट ग्राउंड जेएससीए स्टेडियम है. यहां आने पर सुकून का एहसास होता है. इससे पहले भी तीन बार आ चुका हूं. मेरे पसंदीदा अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ हैं. लोगों का सहयोग मैच के दौरान मिलता रहा है. रांची सभी के दिल में बसा है. आदित्य घमासान, कब्जा जैसे कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. पिछली बार भी 86 रनों की पारी खेल कर टीम को विजेता बनाया था. वह कहते हैं कि हमारे सारे सेलिब्रिटी काफी मेहनत कर रहे हैं. हम ही जीतेंगे.
हम मैच जरूर जीतेंगे
प्रवेश लाल यादव
दिनेश लाल यादव निरहुआ के छोटे भाई और भोजपुरी दबंग के खिलाड़ी प्रवेश लाल यादव को टाइगर और हीरो जैसी भोजपुरी फिल्मों की सफलता के कारण टाइगर के नाम से जाना जाता है. वह कहते हैं कि मुङो तीसरी बार रांची आने का मौका मिला. इस बार भैया और भाभी पाखी हेगड़े फिल्म में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाये हैं. हम उनके लिए मैच जरूर जीतेंगे. मैच के लिए हमारी कोई प्लानिंग नहीं होती है. मैदान पर उतर कर सोचते हैं.

Next Article

Exit mobile version