हर पांच से दस साल में एक नया सुपरस्टार पैदा होता है : अमिताभ बच्चन

मुंबई : पिछले चार दशकों में फिल्म उद्योग में अभूतपूर्व योगदान देने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि फिल्मी सितारों की चमक थोडे दिनों के लिए होती है क्योंकि हरेक पांच से 10 सालों में एक नया सुपरस्टार पैदा हो जाता है.72 वर्षीय बच्चन ने कहा जिस तरह से एक निश्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 5:27 PM

मुंबई : पिछले चार दशकों में फिल्म उद्योग में अभूतपूर्व योगदान देने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि फिल्मी सितारों की चमक थोडे दिनों के लिए होती है क्योंकि हरेक पांच से 10 सालों में एक नया सुपरस्टार पैदा हो जाता है.72 वर्षीय बच्चन ने कहा जिस तरह से एक निश्चित उम्र के बाद एक खिलाडी की क्षमता सीमित हो जाती है, ठीक उसी तरह से एक अभिनेता का कार्य भी बढती उम्र के साथ शारीरिक परिवर्तनों के कारण सीमित हो होता है.

उन्होंने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जिस तरह से खिलाडी एक निश्चित उम्र के बाद शारीरिक रुप से कमजोर होने के कारण ज्यादा नहीं खेल सकते हैं, ठीक उसी तरह से जब अभिनेताओं की उम्र बढती है, तो उनके चेहरे बदल जाते हैं. एक वक्त आता है, जब एकअभिनेता किन्हीं निश्चित किरदारों और फिल्मों के लिए फिट नहीं रह जाता है’’.
बच्चन ने कहा कि ऐसी स्थिति में हमें काम सीमित कर देना होता है. नये जवान लोग और दर्शक आते हैं. मैं महसूस करता हूं कि मेरा दौर अब खत्म हो गया है. हरेक पांच या 10 सालों में नये सुपरस्टार आयेंगे और हमें उन्हें स्वीकारना होगा’’.

Next Article

Exit mobile version