बेटे के शादी में शत्रु ने अमिताभ को लगाया गले…

मुंबई : अभिनेता एवं भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में कई सितारे पहुंचे लेकिन एक नजारा ऐसा था जो देखने लायक था. शॉटगन के बेटे को आशिर्वाद देने खुद महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे. अमिताभ के वहां पहुंचते ही शत्रुघ्‍न सिन्हा ने उन्हें गले लगा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:57 AM

मुंबई : अभिनेता एवं भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में कई सितारे पहुंचे लेकिन एक नजारा ऐसा था जो देखने लायक था. शॉटगन के बेटे को आशिर्वाद देने खुद महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे. अमिताभ के वहां पहुंचते ही शत्रुघ्‍न सिन्हा ने उन्हें गले लगा लिया. एक जमाने में साथ नजर आने वाले इन नायकों का फोटो अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्विटर वॉल पर पोस्ट किया है.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/556820714175467521

अमिताभ के अलावा शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे कई खास मेहमान शामिल हुए. कुश ने लंदन के एक एनआरआई परिवार की लडकी तरुणा अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए हैं.

कुश (31) अपने पिता के फिल्म और टेलीविजन निर्माण के व्यवसाय को देखते हैं, हालांकि उनके जुडवा भाई लव ने अभिनय में हाथ आजमाया है. पटना से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा की अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी भी अपने भाई की शादी में शामिल हुईं.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/556764905932464131

सोनाक्षी ने विवाह समारोह की कई तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट की है जिसमें मोदी नवविवाहित दंपति के साथ देखे जा सकते हैं. सोनाक्षी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री जी आपने मुझसे जो वादा किया है उसे पूरा करने के लिए आपका धन्यवाद. आपने वाकई हमारे दिन को और भी खास बना दिया.

इस शादी में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा सिन्हा के करीबी दोस्त एवं परिवार के सदस्य भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version