जानिये क्‍यों दीपिका ने ”क्‍वीन” के नाम कर दिया अपना अवार्ड ?

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को हाल ही में एक अवार्ड फंक्‍शन के दौरान उनका फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवार्ड दिया गया लेकिन उन्‍होंने अपना यह अवार्ड कंगना को डैडीकेट कर दिया. वहीं उन्‍होंने कंगना को खुद से बेहतर अदाकारा माना है. कंगना की फिल्‍म ‘क्‍वीन’ को बीते साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 12:59 PM

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को हाल ही में एक अवार्ड फंक्‍शन के दौरान उनका फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवार्ड दिया गया लेकिन उन्‍होंने अपना यह अवार्ड कंगना को डैडीकेट कर दिया. वहीं उन्‍होंने कंगना को खुद से बेहतर अदाकारा माना है. कंगना की फिल्‍म ‘क्‍वीन’ को बीते साल बेस्‍ट फिल्‍म में शामिल किया गया था.

वहीं कंगना ने फिल्‍म ‘क्‍वीन’ और ‘रिवॉल्‍वर रानी’ जैसी फिल्‍मों से खासा सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन अच्‍छे काम के बावजुद उन्‍हें अब तक किसी भी अवर्ड फंक्‍शन में अवार्ड नहीं मिला है. दीपिका ने कहा कि,’ मुझे लगता है कि पिछला साल कंगना के लिए बेस्‍ट साल था, इसलिए यह अवार्ड मैं कंगना को डैडीकेट करती हूं.’

वहीं कंगना, दीपिका के इस कमेंट से बेहद खुश है. दीपिका के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि,’ मैं बे‍हद खुश हूं कि दीपिका ने मुझे यह अवार्ड डैडिकेट किया. मुझे इससे भी ज्‍यादा खुशी उस दिन होगी जिस दिन वे मुझे पर्सनली ये बात कहेंगी.’

फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण के अलावा शाहरुख खान भी मुख्‍य भूमिका में थे. इस फिल्‍म के लिए दीपिका ने भी दर्शकों से खासा सुर्खियां बटोरी थी .

Next Article

Exit mobile version