बंगाली लेखक शरदेन्दु बंधोपाध्याय द्वारा लिखित काल्पनिक जासूस ‘ब्योमकेश बक्शी’ की कहानियों के आधार पर एक बार फिर से निर्देशक दिबाकर बनर्जी और सैबाल मित्रा दो अलग-अलग फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं.बनर्जी की फिल्म में जहां सुशांत सिंह राजपूत ब्योमकेश बक्शी का किरदार निभा रहे हैं वहीं मित्रा की फिल्म में धृतिमान चटर्जी, बक्शी के किरदार को जीवंत करेंगे.
राजपूत युवा ब्योमकेश बनर्जी का किरदार निभाएंगे, जो अपना कैरियर शुरू करता है और उसके पास पहला मामला आता है. इस कहानी की पटकथा बंधोपाध्याय द्वारा लिखित 32 कहानियों की पहली किस्त से है.बनर्जी ने कहा कि मेरा ब्योमकेश युवा व्यक्ति है, जिसके पास उसका पहला मामला है और वह गलतियां करता है. 12 वर्षीय एक उत्सुक किशोर के रूप में मैंने ब्योमकेश बक्शी को पढा था जिसके 30 साल बीत जाने के बाद, मेरे मन में यह कहीं ना कहीं है.
मित्रा की फिल्म में धृतिमान चटर्जी समय के साथ बुजुर्ग और धोती पहने हुएनजर आएंगे. चटर्जी ने कहा कि फिल्म में ब्योमकेश के बुजुर्ग किरदार को दिखाया गया है. लेकिन हर कोई, चरित्र ब्योमकेश की लोकप्रियता के कारण खुद को इससे जोड़ सकता है.