20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोडीज में दिखेगा इशा का अलग अंदाज, जॉन और अभिषेक ने दी शुभकामनाएं

मुंबईः इशा देओल एमटीवी रोडीज एक्स 2 में जज की भूमिका निभा रही है. युवाओं के बीच ये शो बहुत चर्चित रहा है. इस बार इस शो में रघु और राजीव नहीं होंगे जो इस शो की जान मानें जाते हैं. इस बार जज की भूमिका में इशा देओल के साथ करण कुंद्रा और मुक्केबाज […]

मुंबईः इशा देओल एमटीवी रोडीज एक्स 2 में जज की भूमिका निभा रही है. युवाओं के बीच ये शो बहुत चर्चित रहा है. इस बार इस शो में रघु और राजीव नहीं होंगे जो इस शो की जान मानें जाते हैं. इस बार जज की भूमिका में इशा देओल के साथ करण कुंद्रा और मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी होंगे. इस शो में रणविजय भी अहम भूमिका में होंगे.

इशा के इस शो में होने से उनके प्रशंसक काफी खुश हैं. शादी के बाद इशा ने फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन उन्होंने इस शो को मना नहीं किया. इस शो को लेकर बॉलीवुड में भी काफी हलचल है. जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन ने इशा को इस शो में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी है.
इशा इस शो के निर्णायक मंडल में शामिल हैं. अभिषेक ने कहा, मैं इशा को इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं. जॉन का कहना है कि एमटीवी रोडीज एक्स 2 में यूं तो चार गैंग हैं लेकिन इस बार वह सिर्फ इशा के साथ हैं. जॉन ने कहा, ‘वह मेरी अच्छी दोस्त और सभी अभिनेत्रियों में सबसे दमदार हैं. इशा मैं यकीनन तुम्हारे साथ हूं. मेरी नाक मत कटवाना.’ अभिषेक और जॉन ने इशा के साथ फिल्म धूम में काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें