अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन ने किया इल्‍लैया राजा को सम्‍मानित

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन, रजनीकांत और कमल हासन ने मशहूर संगीतकार इल्‍लैया राजा को 1000 फिल्‍मों में संगीत देने के लिए मुबंई में सम्‍मानित किया गया. ये तीनों दिग्‍गज एक साथ एक मंच पर दक्षिण के संगीतकार इल्‍लैया राजा को सम्‍मानित करने लिए इकट्ठा हुए थे. इस समोराह में कई हस्तियां नजर आई. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 1:29 PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन, रजनीकांत और कमल हासन ने मशहूर संगीतकार इल्‍लैया राजा को 1000 फिल्‍मों में संगीत देने के लिए मुबंई में सम्‍मानित किया गया. ये तीनों दिग्‍गज एक साथ एक मंच पर दक्षिण के संगीतकार इल्‍लैया राजा को सम्‍मानित करने लिए इकट्ठा हुए थे.

इस समोराह में कई हस्तियां नजर आई. इस मौके पर अभिषेक बच्‍चन अपनी पत्‍नी जया बच्‍चन और मां जया बच्‍चन के साथ पहुंचे थे. वहीं इन तीनों (अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन) के साथ मंच पर श्रीदेवी भी नजर आई.

वही ये नजारा अद्भुत इसलिए भी था क्‍योंकि अरसे बाद श्रीदेवी और कमल हासन एकसाथ एक ही मंच पर नजर आये. दोनों फिल्‍म ‘सदमा’ में नजर आये थे. इस फिल्‍म में दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफें हुई थी. फिल्‍म के गाने भी दर्शकों को बेहद पसंद आये थे.

आपको बता दें कि फ़िल्मी हस्तियों का ये जमावड़ा अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्म ‘शमिताभ’ को लेकर दिखा था. संगीतकार इल्लैया राजा को ट्रिब्यूट देने के फ़ौरन बाद ‘शमिताभ’ की पूरी टीम ने फ़िल्म का म्यूज़िक लॉन्च किया और इस ख़ास शाम में बिग बी ने ‘शमिताभ’ का वही गाना गया जिसे इल्लैया राजा ने कम्पोज़ किया है. फिल्‍म में अमिताभ के अलावा धनुष और अक्षरा हासन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म का दूसरा ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version