ये क्या! ”पीके” पर लगा चोरी का आरोप…
नयी दिल्ली: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. लेकिन फिल्म एकबार फिर विवादों में घिर आई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर को नोटिस जारी किया है. आपको बता दें कि उपन्यासकार कपिल इशापुरी की […]
नयी दिल्ली: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. लेकिन फिल्म एकबार फिर विवादों में घिर आई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर को नोटिस जारी किया है. आपको बता दें कि उपन्यासकार कपिल इशापुरी की याचिका पर यह नोटिस जारी किया है.
इशापुरी का कहना है कि फिल्म ‘पीके’ की कहानी के कई अंश उनके वर्ष 2013 के उपन्यास ‘फरिश्ते’ से लिये गये है, जो सीधे तौर पर कॉपीराइट का मामला है. वहीं याचिकाकार्ता ने 1 करोड़ रुपये की मांग भी की है. इस मामले की सुनवाई 16 अप्रैल को हाईकोर्ट में होगी. इससे पहले फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा और पटकथा लेखक अभिजात जोशी को अपना जवाब दाखिल करना है.
फिल्म के रिलीज से पहले ही यह अपने पोस्टर को लेकर विवादों में फंस गई थी.वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था. फिल्म के रिलीज होने के बाद कई संगठनों ने हंगामा किया और कहा कि यह फिल्म हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है. इस मामले को भी दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.