Loading election data...

इल्‍लैया राजा के संगीत से अपनी भावनाओं को निकालता हूं : अमिताभ बच्‍चन

मुंबई : भारतीय सिनेमा के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत एवं कमल हासन संगीत उस्ताद इल्‍लैया राजा के प्रति सम्मान जताने के लिए यहां एक कार्यक्रम में एक मंच पर एक साथ नजर आये. कल शाम हुए इस कार्यक्रम में इल्‍लैया राजा की संगीत उपलब्धियां मुख्य रुप में छायी रहीं तथा इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 5:01 PM

मुंबई : भारतीय सिनेमा के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत एवं कमल हासन संगीत उस्ताद इल्‍लैया राजा के प्रति सम्मान जताने के लिए यहां एक कार्यक्रम में एक मंच पर एक साथ नजर आये.

कल शाम हुए इस कार्यक्रम में इल्‍लैया राजा की संगीत उपलब्धियां मुख्य रुप में छायी रहीं तथा इस दौरान तीनों सुपरस्टारों ने महान संगीतकार के साथ अपने-अपने अनुभवों को साझा किया.

इस कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक आर. बाल्की की आने वाली फिल्म ‘शमिताभ’ को लांच भी किया गया. इस फिल्म में इलियाराजा ने संगीत दिया है तथा बच्चन, धनुष एवं हासन की छोटी बेटी अक्षरा इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म से अक्षरा बॉलीवुड फिल्म जगत में कदम रख रही है.

72 वर्षीय बच्चन ने कहा,’ मैं एक प्रशिक्षित अभिनेता नहीं हूं और मैं इस बिजनेस में अकस्मात आया था. मैं सोच भी नहीं सकता हूं कि उनके (इल्‍लैया राजा) संगीत के बिना मैं इतना बडा स्टार बन सकता था. अब 15 साल हो गए हैं और हर दिन आपका संगीत मेरे साथ रहा है. फिल्म के हर दृश्य आपके संगीत से भरे हुए है. मैं आपके संगीत से अपनी भावनाओं को निकालता हूं. हर चीज के लिए राजा जी का धन्यवाद.’

उन्होंने कहा कि हम सभी ने उनके संगीत को सुना है. हम सभी ने यह भी सुना है कि उनके नाम से कैसे फिल्में बिकती हैं. संगीत की दुनिया में उनका नाम अनुपम है. सिनेमा के दिव्य संगीतज्ञ को सम्मान देने के लिए हम सभी यहां पर एकत्रित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version