नयी दिल्ली : लगभग 200 फिल्मों में अभिनय की लंबी पारी खेलने वाले वरिष्ठ चरित्र अभिनेता टीकू तलसानिया का कहना है कि अभी वह इंडस्ट्री को बहुत कुछ देना चाहते हैं और हर क्षण बदलते फिल्म उद्योग में वह तालमेल बिठाने का प्रयास कर रहे हैं.
इस साठ वर्षीय अभिनेता को ‘इश्क’, ‘कुली नंबर वन’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘देवदास’, ‘स्पेशल 26’ तथा टेलिविजन कार्यक्रम ‘ये जो है जिन्दगी’ और ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए हमेशा याद किया जायेगा. लेकिन उनका अब भी मानना है कि अच्छी भूमिकायें काफी मुश्किल से हाथ आती हैं.
टीकू तलसानिया की नई आने वाली फिल्म ‘चल गुर हो जा शुर’ है जो 30 जनवरी को रिलीज होने वाली है. तसलानिया ने कहा कि,’ मैं फिल्में करता रहा हूं लेकिन बहुत अधिक नहीं. अगर मुझे कुछ अच्छा नहीं मिलता तो मैं क्या करुं. कहानी बदल गयी है, काम करने का ढंग बदल गया है.’
टीकू ने आगे फिर बताया कि,’ अब तो सब कुछ हीरो ही करते हैं, वह कॉमेडी भी करता है, मारपीट भी. हास्य अभिनेताओं के लिए कोई जगह नहीं बची. लेकिन मेरे जैसे लोग अब भी उपयोगी साबित होने का रास्ता ढूंढते रहते हैं.लेकिन टीकू तलसानिया को अब भी सही भूमिका मिलने का इंतजार करना बुरा नहीं लगता और इस दौरान वह अपनी थियेटर से जुडी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में लगे रहते हैं.