नोएडा: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उन्हें लग रहा है कि वो टाइपकास्ट होते जा रहे हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म ‘डॉली की डोली’ के प्रमोशन के लिए आए हुए थे.
Advertisement
राजकुमार ने कहा, आने वाली फिल्मों से मेरी छवि टूटेगी
नोएडा: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उन्हें लग रहा है कि वो टाइपकास्ट होते जा रहे हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म ‘डॉली की डोली’ के प्रमोशन के लिए आए हुए थे. कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि ‘क्वीन’ और ‘डॉली की डोली’ […]
कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि ‘क्वीन’ और ‘डॉली की डोली’ जैसी महिला प्रधान फिल्मों में अभिनय करने पर क्या वे टाइपकास्ट नहीं हो रहे हैं का मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए राव ने कहा, ‘‘मुझे भी अब लगने लगा है कि मैं टाइपकास्ट होता जा रहा हूं.’’ अपनी इस छवि से निजात पाने के लिए वे क्या कर रहे हैं, के जवाब में उन्होंने कहा कि वे तीन नई फिल्मों में काम कर रहे हैं जिसके बाद लगता है कि उनकी एक ही तरह की भूमिकाएं करने की छवि टूटेगी.
राव को ‘शाहिद’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. राव खुद हरियाणा की पृष्ठभूमि से आते हैं और ‘डॉली की डोली’ में उन्होंने एक हरियाणवी लडके का ही किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में मलाइका अरोडा खान का आइटम नंबर भी है और इसका निर्माण उनके निर्माता पति अरबाज खान ने किया है. यह फिल्म कल से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement