आडवाणी और रक्षामंत्री पर्रिकर ने देखी अक्षय की ”BABY”
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दिल्ली के एक सिनेमाहॉल में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘बेबी’ देखी. उनके साथ रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग खास नेताओं के लिए रखी गई थी. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. फिल्म आज ही रिलीज हुई है. फिल्म की […]
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दिल्ली के एक सिनेमाहॉल में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘बेबी’ देखी. उनके साथ रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग खास नेताओं के लिए रखी गई थी. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. फिल्म आज ही रिलीज हुई है.
फिल्म की स्क्रीनिंग नीरज पांडे ने ही रखी थी. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी मौजूद थी. नीरज पांडे और अक्षय कुमार ने सभी खास मेहमानों का स्वागत किया और साथ में ही फिल्म भी देखी. फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, इसकी कहानी आतंकवाद, जुर्म और एटीएस के इर्द-गिर्द घूमती है. आडवाणी के साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी फिल्म देखने आई थी.
अक्षय ने एक बयान में कहा था कि आतंकवाद एक बहुत बड़ा मुद्दा है, इसपर खुलकर बात होनी चाहिए. फिल्म दर्शकों केा आतंकवाद को लेकर जागरूक करेगी. शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए नीरज ने रक्षा मंत्री को खास तौर पर बुलाया था.
इससे पहले अक्षय फिल्म ‘हॉलीडे’ में नजर आये थे. इस फिल्म में उन्होंने एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने दर्शकों को ‘स्लीपर सेल’ के बारे में जानकारी दी थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्म में सोनाखी सिन्हा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.