जानिये जैकलीन कैसी रखती है अपने खूबसूरत ”LEGS” का ख्‍याल…

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रॉय’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. अपनी व्‍यस्‍तताओं के बीच वे अपने लिए मुश्किल से समय निकाल पाती हैं. इसलिए उनका कहना है कि सफर में भी पेडीक्‍योर कराने में काई आपत्ति नहीं है. जैकलीन फुट केयर संबंधित ब्रांड ‘स्कॉल’ का विज्ञापन करती हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 4:37 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रॉय’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. अपनी व्‍यस्‍तताओं के बीच वे अपने लिए मुश्किल से समय निकाल पाती हैं. इसलिए उनका कहना है कि सफर में भी पेडीक्‍योर कराने में काई आपत्ति नहीं है.

जैकलीन फुट केयर संबंधित ब्रांड ‘स्कॉल’ का विज्ञापन करती हैं. उन्होंने ब्रांड के एक नए इलेक्ट्रॉनिक फुट फाइलर ‘वेल्वेट स्मूद’ को लांच किया. फिल्‍म ‘किक’ में काम कर चुकी अभिनेत्री का कहना है कि सभी महिलाओं अपने पैरों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं.

29 वर्षीय जैकलीन ने आगे कहा कि,’ मुझे सफर में पेडीक्योर कराने का अनुभव लेना पसंद है. खूबसूरत पांव हर आयुवर्ग की महिलाओं की चाहत हैं, विशेषकर जब वे बिल्कुल परफेक्ट दिखना चाहती हों और पट्टीदार ऊंची हील वाले सैंडिल पहनना चाहती हों.’

फिल्‍म ‘रॉय’ में जैकलीन के अलावा रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में जैकलीन डबल रोल में नजर आयेंगी. इसके बाद वे फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में वे खिलाड़ा अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी. इस फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि इस फिल्‍म में जैकलीन बिना मेकअप के नजर आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version