संजू के जन्मदिन पर मान्यता ने बनवाया टैटू
बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त का आज 53वां जन्मदिन है. मुंबई में बम धमाकों में अवैध रुप से रखे गए हथियार के जुर्मा में संजय जेल में सजा काट रहे हैं.संजय दत्त के जेल जाने के बाद पति को मिस कर रही मान्यता दत्त ने अपनी रिंग फिंगर पर संजय के नाम का टैटू बनवाया […]
बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त का आज 53वां जन्मदिन है. मुंबई में बम धमाकों में अवैध रुप से रखे गए हथियार के जुर्मा में संजय जेल में सजा काट रहे हैं.संजय दत्त के जेल जाने के बाद पति को मिस कर रही मान्यता दत्त ने अपनी रिंग फिंगर पर संजय के नाम का टैटू बनवाया है. खबर है कि जब संजय को इस बारे में पता चला तो वे इमोशनल हो गए.
जानकारी के अनुसार मान्यता ने उनसे जेल में मिलने की योजना बनाई है. उनके बॉलीवुड के कुछ साथियों ने भी कुछ ऐसा ही सोचा था, लेकिन सही समय पर एप्लीकेशन न देने के कारण उन्हें अनुमति नहीं मिली.