सलमान खान ने सुधारी मेरी हिंदी : जैकलीन
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉय’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. इससे पहले जैकलीन फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के आपोजिट नजर आई थी. जैकलीन ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि,’ किक में सलमान के साथ काम करने के बाद उनकी हिंदी में सुधार आया है.’प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉय’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. इससे पहले जैकलीन फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के आपोजिट नजर आई थी. जैकलीन ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि,’ किक में सलमान के साथ काम करने के बाद उनकी हिंदी में सुधार आया है.’
जैकलीन ने आगे बताया कि,’ किक के प्रमोशन के दौरान साक्षात्कार दिये, उन सभी में वे मुझे प्रेरित करते रहे. वह मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायक इंसान है. मैं इसके लिए सलमान की एहसानमंद हूं.’ सलमान और जैकलीन की फिल्म ‘किक’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
जैकलीन की आगामी फिल्म ‘रॉय’ जल्द ही रिलीज होनेवाली है. फिल्म में जैकलीन के अलावा रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर मुख्य किरदार में होंगे. जैकलीन फिल्म में डबल रोल में नजर आयेंगी. इसके बाद वे खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ब्रदर्स’ में काम कर रही है. इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि इस फिल्म में वे बिना मेकअप के नजर आयेंगी.