भारतीय फिल्‍म ”ROAR” गोल्‍डन रील अवार्ड्स के लिए नामित…

भारतीय फिल्‍म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ को 62वें एमपीएसई गोल्‍डन रील अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. फिल्म को ‘फीचर फॉरेन लैंग्वेज इफेक्ट्स, फोले, डायलॉग, एडीआर श्रेणी में नामांकित किया गया है. इस नामांकन से फिल्‍म के साउंड डिजाइनर रसुल पूकुट्टी बहुत खुश हैं. इस श्रेणी में ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:40 AM

भारतीय फिल्‍म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ को 62वें एमपीएसई गोल्‍डन रील अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. फिल्म को ‘फीचर फॉरेन लैंग्वेज इफेक्ट्स, फोले, डायलॉग, एडीआर श्रेणी में नामांकित किया गया है. इस नामांकन से फिल्‍म के साउंड डिजाइनर रसुल पूकुट्टी बहुत खुश हैं.

इस श्रेणी में ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ की टक्‍कर ‘द लिबरेटर’ (वेनेजुएला), ‘ह्यूमन कैपिटल’ (इटली), ‘द रैड 2′(इंडोनेशिया) और ‘युजुमसा लाइमलाइट'(जापान) से होगी. पुरस्कारों की घोषणा 15 फरवरी को लॉस एंजेलिस स्थित वेस्टिन बोनावेंचर में एक समारोह में होगी.

ऑस्कर पुरस्कार विजेता साउंड इंजीनियर पूकुट्टी ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, ‘दोस्तों बड़ी खबर है. मैं और अमृत प्रीतम अमेरिका के एमपीएसई द्वारा 62वें गोल्डन रील अवार्ड के लिए ‘रोर..’ के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन पुरस्कार श्रेणी में नामित किए गए हैं. वाह.’

बॉलीवुड एक्‍टर कमल सदाना ने इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट किया था. उन्‍होंने फिल्‍म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में अपने कररियर की शुरूआत की थी. उनका एक्टिंग करियर तो ज्‍यादा सफल नहीं रहा लेकिन बतौर डायरेक्‍टर उनकी यह फिल्‍म एमपीएसई गोल्‍डन रील अवार्ड्स के लिए नामांकित हो गई है.

Next Article

Exit mobile version