चीन में रिलीज होगी आमिर खान की ”पीके”
मुंबई : आमिर खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘पीके’ के चीन में रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म के चीनी भाषा वाले संस्करण के रिलीज होने के लिए अगले तीन दिनों में बीजिंग में एक समझौता किए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही ‘पीके’ चीन में इस साल रिलीज होने वाली संभवत: पहली भारतीय […]
मुंबई : आमिर खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘पीके’ के चीन में रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म के चीनी भाषा वाले संस्करण के रिलीज होने के लिए अगले तीन दिनों में बीजिंग में एक समझौता किए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही ‘पीके’ चीन में इस साल रिलीज होने वाली संभवत: पहली भारतीय फिल्म होगी. ऐसी उम्मीद है कि खासकर सांस्कृतिक मोर्चे समेत दोनों देशों के संबंधों में हो रहे सुधार को ध्यान में रखते हुए चीन और भारतीय फिल्मों को प्रदर्शन की मंजूरी दे सकता है.
चीन में इस समय हर साल केवल 34 विदेशी फिल्मों को प्रदर्शन की मंजूरी है. इस कोटे का ज्यादातर हिस्सा हॉलीवुड की बडी फिल्मों के नाम जाता है. आमिर की ‘थ्री इडियट्स’ चीन में बहुत सफल रही थी जिसके बाद वह वहां सबसे चर्चित भारतीय फिल्म स्टार बन गए हैं.