मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा गाया गया राष्ट्रगान आज 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी किया गया. आज इस गाने को टीवी, रेडियो समेत देशभर के विभिन्न सिनेमाघरों में जारी किया गया.इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में दी. उन्होंने अपने ब्लाग में लिखा है कि मैंने कोलकाता में एक वीडियो शूट किया है.
मैंने गुरुदेवरवींद्रनाथटैगोर के आवास जोरासांको ठाकुर बाड़ी पर टहलते हुए राष्ट्रगान शूट किया जिसे 26 जनवरी को जारी किया जायेगा. उन्होंने ठाकुर बाड़ी में अपने अनुभवों को भी साझा किया. अमिताभ ने लिखा है कि जब आप टैगोर के घर और कमरे में प्रवेश करते हैं, तो यह स्वर्ग जैसा लगता है.