मैं भारत रत्‍न का हकदार नहीं : अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड के म‍हानायक अमिताभ बच्‍चन का कहना है कि वह देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में से एक पद्मश्री विभूषण पाकर बेहद खुश है. साथ ही बिग ने इसके लिए अपने फैंस को भी धन्‍यवाद किया है. इससे पहले भी बिग बी पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्‍मानित किये जा चुके हैं. बिग बी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 12:23 PM

बॉलीवुड के म‍हानायक अमिताभ बच्‍चन का कहना है कि वह देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में से एक पद्मश्री विभूषण पाकर बेहद खुश है. साथ ही बिग ने इसके लिए अपने फैंस को भी धन्‍यवाद किया है. इससे पहले भी बिग बी पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्‍मानित किये जा चुके हैं. बिग बी का यह तीसरा पद्म पुरस्‍कार है.

वहीं सम्‍मान पाने के बाद बिग बी ने कहा कि,’ भारत सरकार ने मुझे सबसे बड़े पुरस्‍कार पद्म पुरस्‍कार से नवाजा. सरकार को आभार जताने के लिए मेरे पास शब्‍द ही नहीं है. सरकार ने मुझे इस लायक समझा. मैं उनका भी धन्‍यवाद करता हूं जो सुख-दुख में हमेशा मेरे साथ रहे.’

बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्‍लॉग पर लिखा कि,’ अब परिवार में ऎसे पुरस्कारों की संख्या 7 हो गई है. मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन को पद्म श्री, पद्म भूषण, जया को पद्म श्री, ऎश्वर्या को पद्म श्री और अमिताभ बच्चन को पद्म श्री, पद्म भूषण और अब पद्म विभूषण.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बिग बी की तारीफ करते हुए लिखा कि,’ आज कहा कि विख्यात अभिनेता भारत रत्न के हकदार हैं और पद्म विभूषण दिया जाना काफी नहीं है. अमिताभ बच्चन अपने जीवनकाल में किंवदंती बने हैं. पद्म विभूषण काफीनहींहै. उनके कद का कोई व्यक्ति भारत रत्न का हकदार है.’

Next Article

Exit mobile version