किंग खान बोले, अगली बार ओबामा से करवायेंगे ”छैंया छैंया…”

बॉलीवुड के किंग खान बेहद खुश हैं क्‍योंकि बराक ओबामा ने अपनी स्‍पीच में उनका नाम लिया. साथ ही उनकी सुपरहिट फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ का फेमस डायलॉग ‘सेनोरीटी बड़े-बड़े शहरों में…’ वाला डायलॉग भी बोला. इसके साथ ही शाहरुख के फैंस और भारत के लोगों ने सोशल नेटवार्किंग साइट पर धमाल ही मचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 4:14 PM

बॉलीवुड के किंग खान बेहद खुश हैं क्‍योंकि बराक ओबामा ने अपनी स्‍पीच में उनका नाम लिया. साथ ही उनकी सुपरहिट फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ का फेमस डायलॉग ‘सेनोरीटी बड़े-बड़े शहरों में…’ वाला डायलॉग भी बोला. इसके साथ ही शाहरुख के फैंस और भारत के लोगों ने सोशल नेटवार्किंग साइट पर धमाल ही मचा दिया. शाहरुख ने भी ट्वीट कर ओबामा का तहे दिल से धन्‍यवाद किया.

शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि,’ धर्म और लिंग पर दी गई प्रेसीडेंट ओबामा की स्‍पीच का हिस्‍सा बनकर खुद को भाग्‍यशाली मानते हैं. उन्‍हें गर्व है कि वे इस स्‍पीच का हिस्‍सा बनें.’

वहीं शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि वो चाहते हैं कि बराक ओबामा अगर भारत आये हैं तो वे भांगड़ा जरूर करें लेकिन उन्‍हें ऐसा न करवा पाने का मलाल है. लेकिन अगले बार जब भी राष्‍ट्रपति ओबामा भारत आयेंगे तो वे उनसे छैंया-छैंया जरूर करायेंगे.

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जब दिल्‍ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में भाषण दे रहे थे तो उन्‍होंने फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ का एक सुपरहिट डायलॉग बोला. ओबामा के भाषण खत्‍म होते के साथ ही SRK Pride Of India और DDLJ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. फिल्‍म में शाहरुख और काजोल ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

Next Article

Exit mobile version