profilePicture

बिग बॉस के हर एपिसोड के लिए सलमान को मिलेंगे 5 करोड़ रुपये

जल्द ही रियलिटी शो बिग बॉस के सातवें सीजन की शुरुआत होने वाली है. खबर है कि शो के लिए सलमानखानने अपनी फीस बढ़ा ली है, इस बार हर एपिसोड के लिए सलमान को 5 करोड़ रुपय मिल रहे हैं. पिछले सीजन में उन्हें एक एपिसोड के ढाई करोड़ मिले थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 12:10 PM

जल्द ही रियलिटी शो बिग बॉस के सातवें सीजन की शुरुआत होने वाली है. खबर है कि शो के लिए सलमानखानने अपनी फीस बढ़ा ली है, इस बार हर एपिसोड के लिए सलमान को 5 करोड़ रुपय मिल रहे हैं. पिछले सीजन में उन्हें एक एपिसोड के ढाई करोड़ मिले थे.

सलमान बिग बॉस के इस सीजन के 26 एपिसोड करेंगे और उन्हें कुल मिलाकर 130 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके साथ ही वे एक बार फिर टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर बन गए हैं. सलमान एक दिन में दो एपिसोड शूट कर रहे हैं यानी वे एक दिन के 10 करोड़ रुपए कमा रहे हैं.

एक दिन में दो एपिसोड करने की वजह कमाई नहीं, बल्कि वह हिट एंड रन केस है, जिसका ट्रायल 19 अगस्त से शुरू होना है. सूत्रों के मुताबिक सल्लू ट्रायल शुरू होने से पहले शूटिंग पूरी करना चाहते हैं इसलिए वे एक दिन में दो-दो एपिसोड शूट कर रहे हैं. इसी वजह से उन्हें सेट पर ज्यादा वक्त देना पड़ रहा है. इस बार बिग बॉस के कॉन्सेप्ट में भी बदलाव हुआ है. सलमान इस बार डबल रोल में हैं क्योंकि शो में स्वर्ग और नरक का कॉन्सेप्ट है.

सलमान की फीस डबल होने की पुष्टि चैनल ने नहीं की है. यह शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा और कलर्स के प्रवक्ता का कहना है कि कलाकारों की फीस का खुलासा करना हमारी पॉलिसी में नहीं है इसलिए हम इस बारे में कुछ नहीं बता सकते. खबर है कि चैनल इस बार विज्ञापन के रेट भी बढ़ा रहा है क्योंकि यह उसके सबसे लोकप्रिय शो में से एक है और इसकी टीआरपी भी बढ़िया रहती है.

Next Article

Exit mobile version