प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने में मदद करते हैं टूर: ए आर रहमान

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान इन दिनों पूरे देश के म्यूजिकल टूर की तैयारी में हैं और उनका कहना है कि संगीत के जश्न में डूबने के साथ यह अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने की एक कोशिश होगी.दुनिया भर के कई प्रसिद्ध संगीत मंचों पर देश को गौरवांवित करने वाले संगीत के शहंशाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 12:58 PM

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान इन दिनों पूरे देश के म्यूजिकल टूर की तैयारी में हैं और उनका कहना है कि संगीत के जश्न में डूबने के साथ यह अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने की एक कोशिश होगी.दुनिया भर के कई प्रसिद्ध संगीत मंचों पर देश को गौरवांवित करने वाले संगीत के शहंशाह रहमान ‘रहमानिश्क’ शीर्षक वाले पूरे देश के दौरे की तैयारी में हैं.

रहमान की यह यात्र एक अक्तूबर को कोलकाता से शुरु होगी, जिसके बाद विशाखापटनम ( 12 अक्टूबर )और जयपुर( 20 अक्टूबर )होते हुए 27 अक्टूबर को अहमदाबाद में खत्म होगी.

रहमान ने कल शाम यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपने प्रशंसकों के लिए प्रदर्शन करना हमेशा से मजेदार और रोमांचक रहा है. इस यात्र पर अपने संगीत के जश्न के साथ मैं अपने प्रशंसकों से करीबी बातचीत करना चाहता हूं.हम एक संगीत समृद्ध महान राष्ट्र हैं और इस तरह की यात्राएं श्रोताओं के साथ अपना जुड़ाव मजबूत करने का एक बेहतरीन तरीका है.’’

Next Article

Exit mobile version