‘एक मुट्ठी आसमान’ नई शुरुआत:शिल्पा

रुपहले पर्दे से अलग होने के वर्षों बाद अब ‘एक मुट्ठी आसमान’ के जरिए छोटे पर्दे पर अभिनय की पारी खेलने जा रही अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का कहना है कि यह टेलीविजन कार्यक्रम उनके लिए नई शुरुआत है.साल 1989 में ‘भ्रष्टाचार’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शिल्पा ने 1990 के दशक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 3:10 PM

रुपहले पर्दे से अलग होने के वर्षों बाद अब ‘एक मुट्ठी आसमान’ के जरिए छोटे पर्दे पर अभिनय की पारी खेलने जा रही अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का कहना है कि यह टेलीविजन कार्यक्रम उनके लिए नई शुरुआत है.साल 1989 में ‘भ्रष्टाचार’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शिल्पा ने 1990 के दशक में ‘किशन कन्हैया’, ‘हम’ और ‘गोपी किशन’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया.

साल 2000 में कारोबारी अपरेश रंजीत के साथ विवाह करने के बाद वह हिंदी सिनेमा से अलग हो गईं. शिल्पा इस टेलीविजन कार्यक्रम में मुंबई की एक नौकरानी कमला बाई का किरदार निभाएंगी. घरेलू नौकरों के संघर्ष पर आधारित यह कार्यक्रम जीटीवी पर प्रसारित होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना बेवकूफी होगी कि मैं वहां से शुरु कर रही हूं जहां छोड़ा था. मैं बदल चुकी हूं और परिपक्व हो चुकी हूं. मुझे नई शुरुआत करनी है और यह शो मेरे लिए नई शुरुआत है.’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘एक कलाकार के तौर पर यह किरदार निभाना मेरे लिए बड़ी बात है और मुझे उम्मीद है कि इससे बदलाव आएगा.’’

Next Article

Exit mobile version