पुरानी यादों में खोये बिग बी, गाया ”कभी-कभी मेरे दिल में…”
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ के प्रमोशन को लेकर लंदन में हैं. फिल्म में बिग बी के अलावा धनुष और अक्षरा हासन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान उनके फैंस ने गाना सुनने की मांग की. बिग बी अपने फैंस को निराश कैसे कर सकते थे. […]
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ के प्रमोशन को लेकर लंदन में हैं. फिल्म में बिग बी के अलावा धनुष और अक्षरा हासन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं एक कार्यक्रम के दौरान उनके फैंस ने गाना सुनने की मांग की. बिग बी अपने फैंस को निराश कैसे कर सकते थे. उन्होंने भी अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा करते हुए ‘कभी-कभी मेरे दिल में…’ गाया.
पुरानी यादों के साथ-साथ बिग बी ने अपने फैंस के साथ अपने कई अनुभवों को भी बांटा. बिग बी ने ‘कभी-कभी…’ के अलावा फिल्म ‘शमिताभ’ का गाना ‘पिडली…’ भी गाया, जो आजकल दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है.
कार्यक्रम के दौरान आजकल के गानों को लेकर जब बात छिड़ी तो बिग बी ने कहा,’ मुझे पता है आज के युवा पीढ़ी मेरी बात नहीं मानेगी, लेकिन मैं फिर भी कहू्ंगा कि हमारे दौर के गाने यानि 70 और 80 के दशक का संगीत आज के दौर से बेहतर था.’ फिल्म का निर्देयान आर बाल्की ने किया है. फिल्म में अमिताभ एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं.
वहीं बिग बी ने आगे कहा कि,’ आजकल के युवा किसी के तारीफ करने के लिए ‘कूल’ और ‘ऑसम’ जैसे छोटे-छोटे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वहीं हमलोग किसी की तारीफ के लिए कई बड़े वाक्यों का इस्तेमाल करते थे.’
फिल्म को लेकर भी इस दौरान बॉलीवुड में बन रही फिल्मों को लेकर भी कई सवाल किये गये, जिसका जवाब देते हुए बिग बी ने कहा कि,’ अक्सर हिंदी सिनेमा की बुराई होती है. लेकिन दर्शकों को ध्यान में रखकर ही फिल्मों का निर्माण किया जाता है. आजकल के दर्शकों की डिमांड ही ऐसी है.’