शाहरुख के ”फैन” के लिए रणवीर सिंह करेंगे कैमियो
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह कैमियो करते नजर आयेंगे. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में हैं. फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. वहीं उम्मीद की जा रही है कि फिल्म […]
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह कैमियो करते नजर आयेंगे. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में हैं. फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. वहीं उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग फरवरी माह में पूरी कर ली जायेगी. फिल्म में कई कठिन सीन ऐसे हैं जिसे फिल्माना अभी बाकी है.
शाहरुख ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि,’ फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है. जबकि 30-35 दिनों की शूटिंग अभी बाकी है. दर्शकों को फिल्म पसंद आयेगी.’ फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं. खबरें आ रही है कि सेट पर रणवीर आये थे. उन्होंने शाहरुख से मुलाकात नहीं की और सीधे मनीष से मिले. दोनों के बीच किसी बात को लेकर काफी देर चर्चा हुई. चर्चा हो रही है कि वे फिल्म में कैमियो करते नजर आयेंगे.
रणवीर सिंह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं शाहरुख का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद ही वे दूसरी किसी फिल्म को हाथ लगायेंगे.