मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म शमिताभ में प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद भी है. इस सिलसिले में वे फिलहाल लंदन में हैं.यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वे अपनी पुरानी यादों में खो गये. दरअसल कार्यक्रम के दौरान उनके फैन ने उनकी आवाज में एक गाना सुनने की मांग की जिसके बाद उन्होंने अपना बहुत मशहूर गाना ‘कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है’ सुनाया.
इतना ही नहीं उन्होंने अपने अनुभवों को फैंस के बीच बांटा. इसके बाद बिग बी ने ‘कभी-कभी’ के अलावा ‘शमिताभ’ का गाना ‘पिडली’ भी सुनाया.उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आजकल के गीत भी मुझे अच्छे लगते हैं लेकिन ’70 और ’80 के दशक का संगीत आज के दौर से बेहतर था.
लंदन में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बॉलीवुड में बन रही फिल्मों पर भी बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, "अक्सर हिन्दी फिल्मों की बुराई की जाती है, लेकिन मैं कहूंगा कि दर्शकों को जो अच्छा लगता है, वैसी ही फिल्में बनाने की कोशिश की जाती है और दर्शकों को ऎसा ही सिनेमा पसंद है.
बिग बी की आने वाली फिल्म ‘शमिताभ’ का निर्देशन आर बाल्की ने किया है. इस फिल्म में उनके साथ धनुष, और अक्षरा हसन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. अब देखना है कि यह फिल्म अमिताभ की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है.