फिल्म ‘शमिताभ’ से बॉलीवुड में इंट्री करने जा रही बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षरा हासन को अपनी तुलना अपने माता-पिता (कमल हासन व सारिका) से किया जाना सही नहीं लगता. उनका कहना है कि मेरे माता-पिता को बहुत ज्यादा अनुभव है, उस मुकाम तक मेरा पहुंचना संभव नहीं हैं. अक्षरा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
आपको बता दें कि अक्षरा उसे समय बहुत छोटी थी जब उनके माता-पिता एकदूसरे से अलग हो गये थे. लेकिन अभिनेत्री का मानना है कि उस वाकिये ने उन्हें तोड़ने के बजाय और मजबूत किया. अक्षरा, कमल और सारिका की सबसे छोटी बेटी हैं. वर्ष 2002 में कमल-सारिका एकदूसरे से अलग हो गये थे और दो साल बाद दोनों को तलाक हो गया था.
अक्षरा ने बताया कि,’ जब मेरे माता-पिता एकदूसरे से अलग हुए तो इस बात ने मुझे ताकत दी. कुछ समय बाद इस बात का अहसास हुआ कि मैं कुछ नहीं कर सकती. ये उनकी जिदंगी है. वे जो करना चाहते हैं उसका फैसला मुझे उनपर ही छोड़ देना होगा. उनकी खुशी ज्यादा मायने रखती है.’
आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षरा के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन और ‘रांझणा’ फेम धनुष भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अक्षरा ने एक पत्रकार के रूप में नजर आयेंगी, जो अमिताभ और धनुष को एक करने की कोशिश करती है. अब वो दोनों को एक कर पाती है नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
अक्षरा ने आगे बताया कि,’ मैं ने अपने माता-पिता के करियर से बहुत कुछ सीखा है. जब भी मुझे कोई गुर सीखना होता है मैं दोनों (माता-पिता) से बात करती हूं. श्रुति (बहन) से भी मुझे बेहद लगाव है.’ आपको बता दें कि श्रुति ने ‘शमिताभ’ के एक गाने में अपनी आवाज दी है. फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी.