ये क्‍या…अब केआरके ने ओबामा को लेकर दे दिया विवादित बयान

केआरके उर्फ कमाल आर खान अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्‍होंने बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियों तक की खिल्‍ली उड़ाई है. लेकिन इस बार उनका निशाना कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा बने हैं. ओबामा तीन दिनों के दौरे पर भारत आये थे. वहीं ओबामा ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:30 AM

केआरके उर्फ कमाल आर खान अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्‍होंने बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियों तक की खिल्‍ली उड़ाई है. लेकिन इस बार उनका निशाना कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा बने हैं. ओबामा तीन दिनों के दौरे पर भारत आये थे. वहीं ओबामा ने यहां अपने भाषण में शाहरुख की फिल्‍म का डायलॉग बोला था ये बात केआरके कुछ पसंद नहीं आई.

अपने भाषण में शाहरुख का जिक्र कर ओबामा ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं केआरके ने अपना गुस्‍सा ट्विटर पर निकालते हुए पोस्‍ट किया कि,’ बराक ओबामा सर, मैं आपसे नफरत करता हूं क्‍योंकि आपने शाहरुख खान का डायलॉग बड़े-बड़े शहरों में बोला, लेकिन मेरा विश्‍व भर में प्रसिद्ध डायलॉग ‘दो कौड़ी के लोग’ नहीं बोला.

आपको बता दे हाल ही में भारत दौरे पर आये ओबामा ने सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में अपने भाषण के दौरान फिल्‍म ‘दिलवाले दूल्‍हानियां ले जायेंगे’ को फेमस डायलॉग ‘बड़े-बड़े देशों में…’ बोला था. इसके आद शाहरुख ने भी ओबामा‍ को धन्‍यवाद कहा था और अपने फैंस से वादा किया था कि अगली बार उनसे (ओबामा) छैंया छैंया डांस करायेंगे.

केआरके विवादित बयान देने में माहिर है. शायद ही उन्‍होंने अपने हमलों से किसी को बक्‍शा हो. हाल ही में उन्‍होंने सोनाक्षी सिन्‍हा को लेकर कुछ कह दिया था. सोनाक्षी ने भी ट्विटर पर लिखा था कि,’ उन्‍हें उलटा लटकाकर चार थप्‍पड़ लगाओ.’ साथ ही सोनाक्षी आगे यह भी लिखा था कि अगर आपको लगता है कि केआरके औरतों की इज्‍जत नहीं करता तो रीट्वीट करें. वहीं केआरके ने अब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी नहीं छोड़ा.

Next Article

Exit mobile version