12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना का धर्म-परिवर्तन नहीं हुआ : सैफ अली खान

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर पर लव-जिहाद को लेकर काफी समय से निशाना साधा जा रहा है. करीना ने वर्ष 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी तब से दोनों कुछ खास धार्मिक संगठनों के निशाने पर है. हाल ही कुछ घटनाओं से करीना को परेशान कर दिया था. कुछ धार्मिक […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर पर लव-जिहाद को लेकर काफी समय से निशाना साधा जा रहा है. करीना ने वर्ष 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी तब से दोनों कुछ खास धार्मिक संगठनों के निशाने पर है. हाल ही कुछ घटनाओं से करीना को परेशान कर दिया था. कुछ धार्मिक संगठनों से मिली धमकी के बाद करीना ने अपने बंगले की सुरक्षा को बढ़ा दिया था.

वहीं सैफ का इस बारे में कहना है कि,’ करीना ने अभी तक अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है. करीना को मुस्लिम नहीं बनाया गया है. लोगों का मानना था कि करीना का धर्म परिवर्तन करा लिया गया था, लेकिन यह बिल्‍कुल झूठ है.’

आपको बता दें कि करीना को लेकर लव जिहाद के मामला तब गर्माया था जब विश्‍व हिंदू परषिद् की एक मैगजीन में करीना की मॉर्फ तस्‍वीर का इस्‍तेमाल किया गया था. इस तस्‍वीर में करीना का आधा चेहरा बुर्के से ढका हुआ है और आधा खुला है. हिंदू महासभा ने भी अपने मुखपत्र ‘हिंदू सभा वार्ता’ में लव जिहाद के खिलाफ लिखते हुए करीना कपूर की उसी मॉर्फ तस्वीर का इस्तेमाल किया था. इसके खिलाफ करीना कपूर ने आवाज भी उठाई थी.

सैफ ने आगे कहा कि,’ करीना को किसी और चीज के बजाय उनके काम के जरिये समझना चाहिए. वे महिलाओं के हक और स्‍वास्‍थय के लिए काम करती हैं. देश को समाज और सिनेमा में योगदान देने के लिए गर्व होना चाहिए.’ करीना फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सलमान खान भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. वहीं वे शाहिद और आलिया के साथ फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में भी नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें