24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 Idiots: रोहित शर्मा ने उड़ाया आमिर खान का मजाक, ‘3 इडियट्स’ के वायरल वीडियो की सच्चाई आयी सामने

एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी नजर आ रहे है, जो क्रिकेटर के आउटफिट में दिख रहे है. वो इसमें कहते दिख रहे है, वे क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे.

3 Idiots Sequel: इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बज है कि आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी 3 इडियट्स सीक्वल को लेकर आ रहे है. इस खबर से फैंस काफी खुश हो गए थे, लेकिन लगता है कि उनकी खुशी को किसी की नजर लग गई. 3 इडियट्स का कोई सीक्वल नहीं आ रहा है और सारे एक्टर्स एक साथ एक क्रिकेट सट्टेबाजी ऐप का प्रमोट कर रहे है. इसका नया वीडियो सामने आ गया है.

नहीं आ रहा 3 इडियट्स का सीक्वल

दरअसल, ड्रीम 11 ने एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसमें आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी नजर आ रहे है, जो क्रिकेटर के आउटफिट में दिख रहे है. वो इसमें कहते दिख रहे है, वे क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे. वीडियो में माधवन कहते है, आज कल क्रिकेटर्स एक्टिंग में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी ले रहे है. जिसके बाद शरमन कहते है, जब भी टीवी ऑन करो, वो कहते दिखते है, ये मैं कर लेता हूं वो कर लेता हूं.

एक बाउंसर आएगा, ज़मीन पर आओगे…

वीडियो में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी क्रिकेटर्स का मजाक उड़ाते है. उनकी बातें सुनकर जसप्रीत बुमराह उनसे पूछते है कि क्या वे कभी मैदान पर 150 रन बना सकते है. हार्दिक पांड्या कहते हैं, एक बाउंसर आएगा, ज़मीन पर आओगे. रोहित शर्मा, आमिर खान का मजाक उड़ाते हुए कहते है, लगान में कोई क्रिकेट खेलकर क्रिकेटर नहीं बन जाता. जिसके बाद आमिर कहते है, ऐड में कोई एक्टिंग करके एक्टर नहीं बन जाता. शरमन कहते है, आमिर की हर फिल्म 300 करोड़ के पार जाती है.

ओपन चैलेंज, जो जीता वो सिंकदर…

वीडियो में आमिर, माधवन और शरमन जोशी कहते हैं- ‘ये लोग हमारी फील्ड में घुसकर ज्यादा ही उड़ रहे हैं, अब हम उनकी फील्ड में घुसेंगे. ओपन चैलेंज, जो जीता वो सिंकदर, जो हारा वो बंदर.’ बता दें कि राजकुमारी हिरानी द्वारा निर्देशित, 3 इडियट्स को समीक्षकों द्वारा सराहा गया और दुनिया भर में 400 करोड़ के सकल संग्रह के साथ बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. फिल्म में आमिर, शरमन और माधवन ने 3 दोस्तों के रूप में, बोमन ईरानी ने कॉलेज प्रिंसिपल के रूप में, करीना ने आमिर की गर्लफ्रेंड के रूप में अभिनय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें