22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 Idiots के सीक्वल की हुई अनाउंसमेंट, VIDEO शेयर कर करीना कपूर ने जताई नाराजगी, कहा- मेरे बिना…

Kareena Kapoor On 3 Idiots Sequel: करीना कपूर खान ने ऑनलाइन एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन के बिना 3 इडियट्स सीक्वल की योजना बनाने के बारे में अपनी चिंताओं को साझा करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस क्यास लगा रहे हैं कि क्या सचमुच सीक्वल बन रहा है.

Kareena Kapoor On 3 Idiots Sequel: राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ तो लगभग सभी ने देखी होगी. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाये थे. मूवी में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और करीना कपूर खान की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता था. अब खबर है कि जल्द ही फिल्म का सीक्वेंस बनने जा रहा है. जी हां ये हम नहीं कह रहे हैं कि बल्कि 3 इडियट्स की हिरोइन करीना कपूर खान का कहना है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इसे कंफर्म किया है. साथ ही नाराजगी भी जताई कि उन्हें किसी ने क्यों नहीं बताया.

हिट 3 इडियट्स की सीक्वल

दरअसल करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें दिख रहा है कि आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे हैं. वीडियो में, करीना कहती हैं, ”मुझे अभी पता चला कि जब मैं छुट्टी पर थी तो ये तीनों कुछ कर रहे थे. यह प्रेस कांफ्रेंस का क्लिप जो घूम रहा है, वह उस राज से है, जो ये तीनों हमसे छुपा रहे हैं. कुछ गड़बड़ है और कृपया यह न कहें कि यह शरमन का कोई फिल्म प्रमोशन है. मुझे लगता है कि वे सीक्वल के लिए आ रहे हैं, लेकिन केवल ये तीन, मेरे बिना? मुझे नहीं लगता कि बोमन को भी इस बारे में पता होगा. आखिरी चल क्या रहा है यार जानने के लिए बोमन को अभी कॉल कर रहे हैं. यह निश्चित रूप से एक सीक्वल की तरह महक रहा है.”

करीना कपूर हुई नाराज

वीडियो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, “मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है !! वे मेरे बिना ऐसा कैसे कर सकते हैं? (गुस्सा चेहरा इमोजी) @boman_irani क्या उन्होंने आपसे भी यह बात छुपाई है?” वीडियो में करीना बैकग्राउंड में दिख रही ‘3 इडियट्स’ की तस्वीर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में आमिर, माधवन और शरमन तीनों को लाल टी-शर्ट में दिखाया गया है, उनके पीछे ‘इडियट्स’ लिखे एक टेबल पर बैठे हैं.

Also Read: Parineeti Chopra आप सांसद राघव चड्ढा को कर रही हैं डेट? जानिये पहली बार कब मिले थे दोनों
फैंस हुए एक्साइटेड

करीना की तरह ही उनके फैन्स भी हैरान नजर आए. एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान! क्या सच में दूसरा पार्ट आ रहा है…मैं बहुत खुश हूं” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वाऊ फिर से आमिर खान और करीना कपूर का केमिकल लोचा दिखाई देगा”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”राजकुमार हिरानी जी क्या सच में…कंफर्म कीजिए..अगर ये सच है तो, मुझे पहला पार्ट काफी पसंद है, बहुत बार देख चुका हूं”. बता दें कि राजकुमारी हिरानी द्वारा निर्देशित, 3 इडियट्स को समीक्षकों द्वारा सराहा गया और दुनिया भर में 400 करोड़ के सकल संग्रह के साथ बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. फिल्म में आमिर, शरमन और माधवन ने 3 दोस्तों के रूप में, बोमन ईरानी ने कॉलेज प्रिंसिपल के रूप में, करीना ने आमिर की गर्लफ्रेंड के रूप में अभिनय किया था. इसमें ओमी वैद्य भी अहम भूमिका में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें