JIFF में दिलीप कुमार ”लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित

जयपुर : दिग्गज सिने कलाकार दिलीप कुमार को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल :जिफ: में आज यहां लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. पांच दिवसीय उत्सव के उद्घाटन समारोह में सिने कलाकार अनुपम खेर ने दिलीप कुमार की ओर से सम्मान ग्रहण करते हुए कहा, ‘‘दिलीप साहब का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ग्रहण करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:18 PM

जयपुर : दिग्गज सिने कलाकार दिलीप कुमार को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल :जिफ: में आज यहां लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. पांच दिवसीय उत्सव के उद्घाटन समारोह में सिने कलाकार अनुपम खेर ने दिलीप कुमार की ओर से सम्मान ग्रहण करते हुए कहा, ‘‘दिलीप साहब का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ग्रहण करने की बडी जिम्मेदारी आयोजकों ने मेरे कंधों पर डाली है. इससे मैं बहुत अभिभूत हूं.

हालांकि मेरे लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवॉर्ड मिलने में 30 साल बाकी हैं, लेकिन अभिनेता होने के साथ-साथ आज अवॉर्ड लेने की रिहर्सल भी हो गई है. मैंने दिलीप साहब से बहुत कुछ सीखा है. यहां तक कि एक फिल्म में मैंने उनसे थप्पड भी खाया है. दिलीप साहब की तरफ से मेरा सम्मान करने के लिए मैं आयोजकों का आभारी हूं.’’ इससे पूर्व दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने एक संदेश में कहा, ‘‘जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल समारोह में यह पुरस्कार लेने के लिये दिलीप कुमार स्वयं गुलाबी नगरी में इस गुलाबी मौसम में मौजूद होते, लेकिन इन दिनों उनकी तबियत अच्छी नहीं होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पडा उन्हें ब्रोंकिंग निमोनिया हो गया था, अल्लाह का शुक्र है वो अब बहुत बेहतर है और इन दिनों आराम कर रहें है. उन्हें चिकित्सकों ने यात्र करने के लिये मना किया है. हम आगे मिलेंगे और दिलीप साहब इस पुरस्कार को पाकर बहुत खुश है और गौरवान्वित महसूस कर रहें है.’’

उद्घाटन सत्र में फिल्मकार शाजी एन. करुण ने कहा, ‘‘सिनेमा ही वह शक्ति है जो देश-दुनिया को एक करती है. प्यार और भावनाएं दर्शाने से लेकर दुनिया की खूबसूरती दिखाने का यही सबसे सशक्त माध्यम है. दिलो-दिमाग में समायें विचारों को सिनेमा के जरिए ही आमजन तक पहुंचाकर पूर्ण बनाया जा सकता है. मेरे लिए देश और उसके अलग-अलग राज्यों में कोई अंतर नहीं है और उम्मीद है कि सिनेमा के जरिए ही देशों के बीच संस्कृति के अन्तर को कम किया जा सकेगा.’’

करुण ने कहा कि केरल, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर सरकार फिल्मोत्सव को सहयोग करती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं है, जिफ के संस्थापक हनु रोज जैसे लोगों ने फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर एक बडी सामाजिक जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. जिफ के संस्थापक और निर्देशक हनु रोज ने कहा, ‘‘विश्व पटल पर जिफ के कारण जयपुर का नाम रोशन होने की मुङो अपार प्रसन्नता है. इस वर्ष के समारोह में सिनेमा प्रेमियों को विश्वस्तरीय फिल्में देखने का अवसर प्राप्त होगा, वहीं विशेषज्ञों के परिचर्चा सत्र में उनका ज्ञानवर्धन भी होगा. आगामी वर्षों में प्रोग्रामिंग स्तर पर परिवर्तन कर जिफ को और बेहतर फिल्मोत्सव बनाने का प्रयास किया जाएगा.’’

समारोह के दौरान जिफ का प्रथम इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवॉर्ड ईरान के प्रसिद्घ फिल्मकार माजिद माजिदी को दिया गया। उनका अवॉर्ड मिस ईरान मेलिका ऐमिना ने ग्रहण किया। अवॉर्ड के तहत दोनों हस्तियों को शॉल, श्रीफल एवं सर्टिफिकेट भेंट किये गए. जयपुर के गोलछा सिनेमा में आयोजित 7वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल :जिफ: के उद्घाटन सत्र में अनुपम खेर तथा शाजी एन. करुण के अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मकार डॉ. बीजू, अभिनेत्री पल्लवी जोशी एवं फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version