कभी शाहरुख की आस थी ‘कोई ना कोई चाहिए हम पे मरने वाला…’
मुंबई : टीवी धरावाहिक से अपने करियर की शुरूआत करने वाले बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान को भी नहीं पता था कि एक दिन वह इतनी दूर तक पहुंच जायेंगे कि उन्हें बॉडीगार्ड की जरूरत पड़ेगी. एक समय था जब शाहरुख खान मुंबई की मरीन ड्राइव पर बिना किसी चिंता के अपने दोस्तों के साथ […]
मुंबई : टीवी धरावाहिक से अपने करियर की शुरूआत करने वाले बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान को भी नहीं पता था कि एक दिन वह इतनी दूर तक पहुंच जायेंगे कि उन्हें बॉडीगार्ड की जरूरत पड़ेगी. एक समय था जब शाहरुख खान मुंबई की मरीन ड्राइव पर बिना किसी चिंता के अपने दोस्तों के साथ इंज्वाय करते थे और उनसे कहते थे कि देखना एक दिन ये पूरा शहर मुझे जानेगा, पहचानेगा.
उनकी यह बात आज सच साबित हुई लेकिन उनकी दोस्तों के साथ घूमने की आजादी को वे मिस करते हैं क्योंकि बॉडीगार्ड आज उन्हें चारों ओर से घेरे रहते हैं. पूरे 23 सालों बाद एक बार फिर जब शाहरुख खान ने मरीन ड्राइव में फिल्म के लिए शॉट देने पहुंचे तो पलभर के लिए जिंदगी फ्लैशबैकमें चली गई.
23 साल पहले शाहरुख खान ने जब फिल्म दीवाना के लिए यहां से शॉट दिया था, तो मन में आस थी, ‘कोई ना कोई चाहिए हम पे मरने वाला…’ आज हालत ये है कि ठीक उसी जगह वो फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे तो फिल्म की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
आपको बता दें कि दिल आशना है शाहरूख की पहली फिल्म थी लेकिन वह दीवाना के बाद रिलीज हुई जिसके कारण लोग यह समझते हैं कि दीवाना उनकी पहली फिल्म है.
अपनी पुरानी यादों को वे सेट पर शेयर किए. उन्होंने अपनी मस्ती के पल भी उन्हें बताये. शाहरूख ने उन्हें बताया कि कि किस तरह वो दो शॉट के बीच समंदर की लहरों का लुत्फ उठाया करते थे. लेकिन अब टाइट सिक्योरिटी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाए.