25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैकलीन ”रॉय” के साथ कहेंगी ” Happy Valentine”s Day”

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज का कहना है कि उन्‍हें ‘मर्डर 2’ जैसी बोल्‍ड फिल्‍म करने का कोई मलाल न‍हीं है. ये फिल्‍म उनकी सबसे म‍हत्‍वपूर्ण फिल्‍मों मे से एक है. जैकलीन ने बताया कि मोहित सूरी के साथ काम करने के बाद बॉलीवुड में उनके लिए कई अवसरों के दरवाजे खुल गये. दर्शक […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज का कहना है कि उन्‍हें ‘मर्डर 2’ जैसी बोल्‍ड फिल्‍म करने का कोई मलाल न‍हीं है. ये फिल्‍म उनकी सबसे म‍हत्‍वपूर्ण फिल्‍मों मे से एक है. जैकलीन ने बताया कि मोहित सूरी के साथ काम करने के बाद बॉलीवुड में उनके लिए कई अवसरों के दरवाजे खुल गये. दर्शक सिर्फ हमारे अभिनय को याद रखते हैं.

जैकलीन इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रॉय’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. जैकलीन का कहना है कि,’ मुझे ‘मर्डर 2′ जैसी फिल्‍म करने का कोई अफसोस नहीं है. वह मेरी पहली हिट फिल्‍म थी. इस तरह के फिल्‍ममें काम करना मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन जोखिम उठाने में मजा आता है.’ जैकलीन ने फिल्‍म ‘अलादीन’ से बॉलीपवुड में अपनी शुरूआत की थी.

जैकलीन ने आगे बताया कि,’ एक एक्‍टर के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता. वह अपने अभिनय के दम पर आगे बढ़ता है. दर्शक उसकी एक्टिंग को याद रखते हैं. आपकी सफलता आपकी फिल्‍म हिट या फ्लॉप होने पर नहीं बल्कि आपके अभिनय को देखकर आंकी जाती है. मैं कई अलग-अलग तरह की भूमिकायें निभाना चाहती हूं ताकि दर्शक मुझे साद रखें.’

जैकलीन अपनी फिल्‍म ‘रॉय’ को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म में वे डबल रोल में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. जैकलीन ने फिल्‍म के बारे में बताया कि फिल्‍म में दोनों कलाकारों के साथ काम कर बहुत मजा आया. वहीं रणबीर के बारे में जैकलीन ने कहा कि,’ वह लाजवाब हैं. उनके साथ एक्टिंग करते वक्‍त लगता था कि वो डायलॉग नहीं बोल रहे है, बल्कि सचमुच में वो मुझसे बात कर रहे हैं. उनके साथ काम करना सपने जैसा है.’

जैकलीन फिल्‍म ‘मर्डर 2’ में इमरान हाशमी के साथ नजर आई थी. वहीं रणबीर की भी जमकर तारीफ कर दी लेकिन इस बीच उन्‍होंने सलमान का जिक्र कहीं नहीं किया. दर्शकों ने फिल्‍म ‘किक’ में जैकलीन और सलमान को खासा पसंद किया था. जैकलीन ने कहा था कि ‘किक’ उनके बॉलीवुड करियर को आगे बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगी. ‘किक’ के बाद उनके पास कई फिल्‍मों के प्रपोजल आये थे.

जैकलीन की फिल्‍म ‘रॉय’ वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले 13 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें