थियेटर की दुनिया में वापस लौटना चाहते हैं अभिनेता ओम पुरी

नयी दिल्ली : फिल्मी दुनिया के नामचीन अभिनेता ओमपुरी 40 साल के बाद अपने पूर्व संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में आने पर गर्मजोशी के साथ किये गये स्वागत से अभिभूत थे और उन्होंने कहा कि वह थियेटर की ओर लौटना चाहते हैं.एनएसडी के 17 वें भारत रंग महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 4:42 PM

नयी दिल्ली : फिल्मी दुनिया के नामचीन अभिनेता ओमपुरी 40 साल के बाद अपने पूर्व संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में आने पर गर्मजोशी के साथ किये गये स्वागत से अभिभूत थे और उन्होंने कहा कि वह थियेटर की ओर लौटना चाहते हैं.एनएसडी के 17 वें भारत रंग महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर तालियों की गड़गड़ाहट से पुरी का जोरदार स्वागत किया गया.

रंगमंच के अपने पुराने दिनों को याद करते हुये राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने कहा कि उन्हें लगता है कि रंगमंच की दुनिया अतुलनीय है और वह एक बार फिर से इसे जीना चाहते हैं.पुरी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि,’ मैं आज जो भी हूं उसे बनाने के लिए मैं इस थियेटर स्कूल का शुक्रगुजार हूं. मुझे लगता है कि मुझे मंच पर लौट आना चाहिए. ये तालियां जोश भरने वाली हैं. इस तरह का स्वागत नशे की लत की तरह है.’

उन्होंने कहा,’ थियेटर ने हमेशा मुझमे उत्साह भरा है. अब मैं फिल्म और थियेटर दोनों करना चाहता हूं. क्योंकि फिल्मों के कारण, मैं बहुत ज्यादा थियेटर नहीं कर पाता हूं लेकिन अब मैं रंगमंच पर सक्रिय होउंगा और अधिक नाटक करुंगा.’

ओमपुरी पिछली बार रंगमंच पर दो साल पहले पंजाबी नाटक ‘तेरी अमृता’ में नजर आए थे. इस नाटक में उनके साथ शबाना आजमी और दिवंगत अभिनेता फारुख शेख ने भी अभिनय किया था. उन्होंने कहा,’ थियेटर संस्कृत की तरह है एक मदर प्लांट की तरह है. रेडियो, सिनेमा इसके बच्चे हैं. इसने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.’

आपको बता दें ओमपुरी अपनी आगामी फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में मल्लिका शेरावत, अनुपम खेर, आशुतोष राणा ने भी मुख्‍य भूमिकायें निभाई है. यह फिल्‍म भंवरी देवी हत्‍याकांड से प्ररित बताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version