करन-अर्जुन-रणवीर ने टीवी शो में किया ”अभद्र भाषा” का प्रयोग, FIR दर्ज
मुंबई : पुलिस ने फिल्म निर्देशक करन जौहर, अभिनेता अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के खिलाफ एक शिकायत पर जांच शुरु कर दी है. उस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तीनों ने यहां एक टीवी शो में ‘गंदी और गाली-गलौज वाली भाषा’ का इस्तेमाल किया.पुलिस ने बताया कि मुंबई में ब्राह्मण एकता सेवा […]
मुंबई : पुलिस ने फिल्म निर्देशक करन जौहर, अभिनेता अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के खिलाफ एक शिकायत पर जांच शुरु कर दी है. उस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तीनों ने यहां एक टीवी शो में ‘गंदी और गाली-गलौज वाली भाषा’ का इस्तेमाल किया.पुलिस ने बताया कि मुंबई में ब्राह्मण एकता सेवा संस्था के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने साकीनाका थाने में आज शिकायत दर्ज कराई. इसमें इन तीनों के अलावा अन्य परफॉर्मरों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
इन लोगों पर एक कॉमेडी शो ‘आईबी नॉकआउट’ की एक कड़ी के दौरान एक-दूसरे और श्रोताओं के खिलाफ गाली-गलौज और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है. इस कार्यक्रम को यूट्यूब और अन्य वेबसाइट पर पिछले सप्ताह अपलोड किया गया और यह वाइरल हो गया है.
साकीनाका थाने में दर्ज कराई गई अपनी चार पन्नों की शिकायत में तिवारी ने जौहर, कपूर और सिंह के साथ-साथ शो के आयोजकों और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है.तिवारी ने कहा, ‘मैंने साकीनाका पुलिस को एक पत्र सौंपा है जिसमें उन कथित यूथ आइकन करन जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने की मांग की गई है.’
उन्होंने आगे कहा कि,’ इस शो को यू ट्यूब और अन्य वेबसाइटों पर देखा जा सकता है और इसमें काफी गाली-गलौज है और यह न सिर्फ भारतीय संस्कृति और महिलाओं की स्वच्छ छवि को बर्बाद कर रहा है बल्कि यह आज के युवाओं को गुमराह कर रहा है.’