अक्षय की गुजारिश, फिल्म ”बेबी” पाक्स्तिान में भी हो रिलीज
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार चाहते हैं कि 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बेबी’ पाक्स्तिान में भी रिलीज होनी चाहिए. उनका कहना है कि भारत में ही नहीं बल्कि दुनियां के सभी हिस्सों के अलावा यह फिल्म पाक्स्तिान में भी रिलीज होनी चाहिए. पाक्स्तिान भी आतंकवाद से जूझ रहा है. आपको बता दें कि […]
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार चाहते हैं कि 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘बेबी’ पाक्स्तिान में भी रिलीज होनी चाहिए. उनका कहना है कि भारत में ही नहीं बल्कि दुनियां के सभी हिस्सों के अलावा यह फिल्म पाक्स्तिान में भी रिलीज होनी चाहिए. पाक्स्तिान भी आतंकवाद से जूझ रहा है.
आपको बता दें कि भारत में इस फिल्म को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं. इस बात से अक्षय बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि,’ दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है, मुझे बेहद खुशी हो रही है. इस फिल्म को मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि भारतीय होने के नाते देंखे. कैसे हमारा देश आतंकवाद की गिरफ्त में है इसे जानें.’
फिल्म में हाफिज सईद से प्रेरित एक आतंकवादी का किरदार है और इसी लिए इस पाकिस्तान में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा है. इसी कारण फिल्म पाक्स्तिान में रिलीज नहीं हो पाई. आपको बता दें कि फिल्म का कहानी आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अक्षय ने आतंकवाद से लड़नेवाली एक आर्मी की भूमिका निभाई है.
अक्षय ने कहा कि, ‘मुझे बेहद दुख है कि पकिस्तान ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि यह फिल्म आतंकवाद से लड़ रही है. पाक्स्तिान भी आतंकवाद से जूझ रही है. मैं पाकिस्तान से दरख्वास्त करता हूं की ‘बेबी’ को पाकिस्तान में रिलीज़ किया जाए और वहां के लोगों को भी दिखाया जाये.’
फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. उनका कहना है कि,’ फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है यह बेहद खुशी की बात है. वहीं फिल्म के निर्माता भूषण कुमार का कहना है कि हम पहली बार फिल्म देखकर समझ गये थे कि फिल्म दर्शकों को पसंद आयेगी. फिल्म ने हमें पैसों के साथ-साथ इज्जत भी दी है.
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राणा डग्गूबाती, अनुपम खेर और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.