…तो ”Bombay Velvet” में एक ”नाइट क्‍लब सिंगर” बनेंगी अनुष्‍का शर्मा

बॉलीवुड की ‘जगत जननी’ अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ को पहला पोस्‍टार हाल ही में रिलीज हुआ था. अब अनुष्‍का का लुक ट्विटर पर शेयर किया है. अनुष्‍का का लुक अभी तक की उनकी फिल्‍मों से बिल्‍कुल डिफेरेंट हैं. वे फिल्‍म में रोजी नामक एक नाइट क्‍लब सिंगर का किरदार निभा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 2:13 PM

बॉलीवुड की ‘जगत जननी’ अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ को पहला पोस्‍टार हाल ही में रिलीज हुआ था. अब अनुष्‍का का लुक ट्विटर पर शेयर किया है. अनुष्‍का का लुक अभी तक की उनकी फिल्‍मों से बिल्‍कुल डिफेरेंट हैं. वे फिल्‍म में रोजी नामक एक नाइट क्‍लब सिंगर का किरदार निभा रही है.

पोस्‍टर में अनुष्‍का ब्‍लैक एंड व्‍हाइट लुक में हाथों में माइक लिये नजर आ रही हैं. वे फिल्‍म में रणबीर की प्रेमिका के रूप में नजर आयेंगी. रणबीर फिल्‍म में स्‍ट्रीट फाइटर जॉनी बलराज का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्‍म स्‍ट्रीट फाइटर से बिजनेसमैन बने जॉनी बजराज के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्‍म में रणबीर का लुक टफ नजर आ रहा है.

फिल्‍म को अनुराग कश्‍यप ने डायरेक्‍ट किया है. इस फिल्‍म में पहली बार अनुष्‍का और रणबीर एकसाथ दिखाई देंगे. अनुष्‍का का लुक देखकर किसी पुरानी फिल्‍म की याद आ जायेगी. वे अपनी इस ब्‍लैक एंड व्‍हाइट लुक से दर्शकों को हैरान करेंगी. आपको बता दें कि फिल्‍म में के.के मेनन और जानेमाने निर्देशक करण जौहर निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version